22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेत्री सह पूर्व पार्षद रीता सिंह पर चाकू से जानलेवा हमला

कांग्रेस नेत्री सह पूर्व पार्षद सिंह जिला शांति समिति की सदस्य रीता सिंह को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

दरभंगा. कांग्रेस नेत्री सह पूर्व पार्षद सिंह जिला शांति समिति की सदस्य रीता सिंह को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उनके लहेरियासराय थाना स्थित खाजासराय स्थित अवास में दिनदहाड़े घुसकर चाकू मारा गया है. गंभीर स्थिति में उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल वह इलाजरत हैं. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर रीता सिंह अपने घर के किचेन में खाना बना रही थी. उनके पति उस समय नहाने गए थे. इसी दौरान स्कूल ड्रेस पहने हुआ करीब 18-20 साल का लड़का उनके घर मे घुसा. इसके बाद उनपर चाकू से हमला कर दिया. करीब तीन चार वार करने की कोशिश की गयी. एक वार रीता सिंह के पेट मे लगा जबकि बांह, केहुनी एवं उंगली में भी चाकू के निशान हैं. उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटने लगे. इसके बाद हमला करने वाला हाउसिंग कॉलोनी की तरफ भाग निकला. रीता सिंह के के पति गजेंद्र प्रसाद सिंह ने किसी प्रकार के पूर्व से विवाद एवं धमकी आदि की बात से साफ इंकार किया है. उन्होंने बताया कि उनके परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे युवक की पहचान की जा सकती है.

जांच के लिए टीम गठित

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सदर अनुमंडल अंतर्गत लहेरियासराय थानाक्षेत्र की रहनेवाली जिला शांति समिति की सदस्य रीता सिंह के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति (जो स्कूल ड्रेस में था) द्वारा पेट में चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. घटना की सूचना पर लहेरियासराय थाना के थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी रीता सिंह को ईलाज के लिए डीएमसीएच भेजा दिया. उक्त मामले में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में सदर एसडीपीओ, लहेरियासराय थानाध्यक्ष, बहादुरपुर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

जल्द से जल्द हमलावर की गिरफ्तारी की मांग

रीता सिंह पर हुए जानलेवा हमले की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानपरिषद मे कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि एक समाजसेवी महिला जो सबके दुख दर्द में शामिल होती है, उनके साथ इस तरह का घटना हो जाना कहीं न कहीं शासन-प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा खड़ा करता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग सरकार से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें