Darbhanga News: दरभंगा. धनतेरस पर मंगलवार को जमकर धनवर्षा हुई. जिला का कारोबार दो अरब के पार पहुंच गया. इससे कारोबारियों के चहरे खिल उठे. पांच हजार से अधिक बाइक की बिक्री हुई तो दो सौ से ज्यादा लोगों ने विभिन्न कंपनियों की कार खरीदी. आभूषण के साथ सोना-चांदी के सिक्के एवं नये बरतन के साथ लोगों ने अपने घर में धन की देवी लक्ष्मी का आवाहन किया. इसे लेकर देर रात तक बाजार गुलजार रहा. उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर्व दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग अपनी क्षमता के अनुसार नये सामान की खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि नई वस्तु के साथ धन की देवी घर में पधारती हैं. बाजार में भीड़ का आलम यह था कि सड़कें लोगों की भीड़ से पटी नजर आ रही थी. इस वजह से जगह-जगह जाम लग रहा था. हालांकि विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं उचक्कों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल के जवान जगह-जगह मुस्तैद थे.
50 करोड़ से अधिक की बिकी बाइक
धनतेरस पर ढाई हजार से अधिक बाइक की बिक्री हुई. हीरो, होंडा, बुलेट, टीवीएस, यामाहा, केटीएम आदि कंपनियों की बाइक लोग अपने घर ले गये. कुल मिलाकर 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. इस दौरान सीएनजी वाहन की खासी डिमांड दिखी.
दो सौ से ज्यादा लोगों ने खरीदी कार
विभिन्न कंपनियों की दो सौ से अधिक कार की बिक्री हुई. मारूति, नेक्सा, हुंडई, टाटा कंपनियों की लोगों ने इस अवसर पर खरीदी. यह कारोबार कम से कम 50 करोड़ का रहा.
जमकर हुई आभूषण व सिक्कों की बिक्री
धनतेरस पर 50 करोड़ से अधिक के आभूषण एवं सोना-चांदी के सिक्के बिके. हीरों की भी जोरदार बिक्री हुई. इसे लेकर दोपहर से ही चर्चित दुकानों के साथ बड़े-बड़े शो-रूम में ग्राहक पहुंचने लगे थे. यह कारोबार 50 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है.
बर्तन व झाड़ू की सर्वाधिक डिमांड
बर्तन एवं झाड़ू की सर्वाधिक डिमांड रही. इसे लेकर बाजार पहले से तैयार था. अतिरिक्त कर्मी के साथ अतिरिक्त काउंटर का प्रबंध दुकानदारों ने कर रखा था. सबसे अधिक मांग पीतल के बरतन की दिखी. वहीं लोगों ने इस मौके पर नये झाड़ू की भी खरीदारी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है