Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 15 से 18 नवंबर तक नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान में जिला खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी खेल कार्यक्रम तथा उद्घाटन एवं समापन की रूपरेखा तैयार की गयी. इसके अनुसार 15 नवंबर को सुबह सात बजे स्कूली छात्र-छात्राएं रियल एस्टेट विनयामत प्राधिकरण के प्रचार प्रसार के लिए साइकिल वाली निकलेंगे. यह नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर लोहिया चौक, नाका नंबर 6, कर्पूरी चौक होते हुए समाहरणालय के सामने से नेहरू स्टेडियम के क्लब गेट पर समाप्त होगा. इसके बाद 11 बजे खेल महोत्सव का उद्घाटन होगा. फिर एथलेटिक्स शतरंज एवं कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित के लिए कराई जायेगी.16 नवंबर को टेनिस बॉल क्रिकेट एवं बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं 17 नवंबर को कबड्डी, खो खो, हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. आगामी 18 नवंबर को फाइनल स्पर्धा के बाद दोपहर दो बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव ने दी है. उन्होंने कहा है कि खेल महोत्सव में सहभागिता प्राप्त करने वाले विद्यालय अपने-अपने विद्यालय के टीम प्रभारी के साथ बैनर सहित आयोजन स्थल पर उपस्थित होंगे. बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है