दरभंगा. पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत संस्कृत विश्वविद्यालय के चयनित आठ प्रतिभागियों को प्रभारी कुलपति सह डीन डॉ शिवलोचन झा एवं कुलसचिव डॉ ब्रजेशपति त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर शुक्रवार को मुख्यालय से पटना के लिए रवाना किया. ये सभी प्रतिभागी शनिवार को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना में एनएसएस के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के राज्य स्तरीय चयन प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होंगे. प्रभारी कुलपति डॉ शिवलोचन झा ने विश्वास जताया कि बच्चे राज्य स्तरीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्कृत विश्वविद्यालय का गौरववर्धन करेंगे.
कुलसचिव डॉ ब्रजेशपति त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को धैर्य एवं उत्साह के साथ शिविर में सहभागिता करने को कहा. एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने कहा कि पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर की तैयारी के लिये विश्वविद्यालय स्तर पर 19 कॉलेजों से 77 प्रतिभागियों में से आठ का चयन किया गया. पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि डॉ साधना शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टोली पटना जा रही है. मौके पर सीसीडीसी डॉ दिनेश झा, विकास पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा, उप कुलसचिव डॉ सुनील कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार झा, डॉ रामसेवक झा, डॉ रवींद्र कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.इन प्रतिभागियों का हुआ चयन :
गजहरा संस्कृत महाविद्यालय के सुदीप कुमार, बाथो संस्कृत महाविद्यालय के आयुष कुमार, रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय के सत्यम कुमार झा, बाला कुमार झा एवं काजल शर्मा का चयन किया गया है. वहीं जयदेवपट्टी संस्कृत कॉलेज की आशमा आकांक्षा, वेदीबन पूर्वी चंपारण संस्कृत कॉलेज की तनिषा कुमारी, मदनेश्वरस्थान संस्कृत कॉलेज की प्रीति कुमारी चयनित हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है