Darbhanga News: दरभंगा. अगले माह 10 दिसंबर तक डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग को नए सर्जरी भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. अन्य डिपार्टमेंट को भी बारी-बारी से अगले माह तक नये भवन में पूर्ण रूप से हस्तांतरित कर लिये जाने की योजना है. इसे लेकर मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा ने निर्माणाधीन न्यू सर्जिकल बिल्डिंग का निरीक्षण की. मौके पर अधीक्षक ने बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर विद्युत उपकरण, ओटी, सेंट्रलाइज्ड एसी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि कार्य मानक के अनुरूप शीघ्र लगा दें, ताकि 10 दिसंबर तक आपातकालीन विभाग को नए भवन में शिफ्ट किया जा सके. बीएमएसआइसीएल के अधिकारी ने समय पर काम पूरा करने का भरोसा दिलाया. कहा कि अगले माह तक पूरे सर्जरी बिल्डिंग को अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जायेगा.
आज से शुरू होगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य
जानकारी के अनुसार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का कार्य कल बुधवार से शुरू किया जाएगा. इसे लेकर संबंधित कर्मी को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य छिटपुट कार्य को भी जल्द समाप्त करने को कहा गया है.
उपकरणों को इंस्टॉल करने में हो रही परेशानी
जानकारी के अनुसार नये सर्जरी बिल्डिंग के रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित किया जाना है. कार्य पूरा नहीं होने के कारण मशीन धूल फांक रही है. विभाग की ओर से मशीन का टेस्टिंग किया गया. बताया गया कि विद्युत सॉकेट कम पावर का है, इस कारण समस्या हो रही है. अस्पताल प्रशासन के कहने पर इसे बदला जा रहा है. बताया गया कि 16 एंपियर का सॉकेट लगाया गया था.अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि 10 दिसंबर तक नये सर्जरी भवन में आपातकालीन विभाग को शिफ्ट करने की योजना है. इसे लेकर बिल्डिंग में चल रहे कार्य का जायजा लिया है. डीजीएम बीएमएसआइसीएल योगेंद्र कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर तक न्यू सर्जरी बिल्डिंग को हैंडओवर कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य को अंतिम टच दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है