Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 18 सितंबर से होने वाले प्रारंभिक विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है. पहले अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 24 सितंबर को समाप्त होने वाला था, किंतु अब यह 26 सितंबर को समाप्त होगा. संशोधित कैलेंडर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जारी किया है. उन्होंने इसमें एक महत्वपूर्ण बदलाव यह किया है कि अब परीक्षा के दौरान निर्धारित तिथि एवं पाली को वही छात्र विद्यालय आएंगे, जिनकी परीक्षा होगी. शेष छात्र घर पर रहकर तैयारी करेंगे. अपनी परीक्षा की तिथि एवं पाली का इंतजार करेंगे. इसके पूर्व परीक्षा के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के लिए पढ़ाई को जारी रखने का आदेश भी जारी किया गया था. नए कैलेंडर के मुताबिक हिंदी भाषी विद्यालयों के लिए 20 सितंबर को पहली पाली में पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए भाषा में हिंदी एवं उर्दू विषय की मौखिक परीक्षा होगी. वहीं उर्दू विद्यालयों में इस विषय की परीक्षा 22 सितंबर रविवार को पहली पाली में आयोजित की जायेगी, जबकि इन दोनों दिन दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा. वहीं पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा 25 सितंबर को पहली पाली में तथा गणित विषय की परीक्षा 26 सितंबर को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी, वही छात्र-छात्राएं उक्त तिथि एवं पाली में विद्यालय में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे. शेष विद्यार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी अपने घर पर रहकर करेंगे. उन्होंने इस बात का ध्यान रखना के लिए कहा है कि निर्धारित पाली एवं तिथि को परीक्षा देने के लिए एक बेंच पर केवल दो छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे. उन्होंने परीक्षा अवधि में पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के बीपीएमयू के सदस्यों को इस परीक्षा का अनुश्रवण करने को कहा है. उन्होंने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है.
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का संशोधित कैलेंडर
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली18/09/24 पर्यावरण अध्ययन / विज्ञान सामाजिक विज्ञान (छठी से आठवीं ) (तीसरी से आठवीं)19/09/24 राष्ट्रभाषा हिंदी संस्कृत (तीसरी से आठवीं) (छठी से आठवीं20/09/24 भाषा सह शैक्षिक गतिविधि (पहली एवं दूसरी) (उर्दू विद्यालय)21/09/24 भाषा( हिंदी/ उर्दू) भाषा( हिंदी/ उर्दू) (पहली से पांचवीं) (छठी से आठवीं)22/09/24 भाषा( हिंदी/ उर्दू) सह शैक्षिक गतिविधि (पहली एवं दूसरी) (उर्दू विद्यालयों के लिए)23/09/24. अंग्रेजी अंग्रेजी (तीसरी से पांचवीं) (छठी से आठवीं)24/09/24 गणित गणित (तीसरी से पांचवीं) (छठी से आठवीं)25/09/24 अंग्रेजी (पहली एवं दूसरी के लिए मौखिक परीक्षा)26/09/24 गणित (पहले एवं दूसरी के लिए मौखिक परीक्षा)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है