18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो दारोगा पर कवेटी थाने में प्राथमिकी दर्ज, मजिस्ट्रेट के फर्जी साइन से रची थी बड़ी साजिश

FIR against Inspector : दोनों दारोगा पर आरोप है कि उसने अपने थानेदार के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी साजिश रची थी. मामले का खुलासा होने के बाद अब दोनों पर कार्रवाई हुई है.

FIR against Inspector : दरभंगा. बिहार के दरभंगा में दो दारोगा के खिलाफ कवेटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों दारोगा पर आरोप है कि उसने अपने थानेदार के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी साजिश रची थी. मामले का खुलासा होने के बाद अब दोनों पर कार्रवाई हुई है. एसपी ने केवटी थानेदार रंजीत शर्मा और प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल को सस्पेंड कर दिया है. यह जानकारी एसएसपी रघुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दी है.

नकली हस्ताक्षर से दर्ज कराया मामला

मामले के संबंध में बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई के मतदान के दौरान बोगस वोटिंग करने को लेकर केवटी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बाद में पता चला कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर के दोनों मामले दर्ज किए गए थे. एफआईआर की बात सामने आने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा और दीपक कुमार ने डीएम को सूचित किया था कि थाने में अंकित किए गए कांड पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं.

किसने किसे नाम किया फर्जी हस्ताक्षर

सेक्टर मजिस्ट्रेटों के इस दावे के बाद डीएम के निर्देश पर एसएसपी ने मुख्यालय डीएसपी से जांच करवायी. जांच रिपोर्ट में मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कांड संख्या 150/24 दर्ज किया था. उस कांड के सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा थे, लेकिन उनका फर्जी हस्ताक्षर चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने किया था. वहीं, कांड संख्या 151/24 का सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार थे. उनका नकली हस्ताक्षर प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल ने किया था. इसकी जांच करवाई गई थी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

जांच प्रतिवेदन सौंपने के बाद हुई कार्रवाई

मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल एवं चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर बोगस वोट डालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. एसएसपी ने तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी के निर्देश पर मद्य निषेध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राहुल कुमार को केवटी थानाध्यक्ष के पद पर स्थानांतरित किया गया है. थानाध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित होने के बाद राहुल कुमार ने योगदान कर थाना कांड संख्या 286/24 मामला दर्ज किया है. इंस्पेक्टर राहुल कुमार के आवेदन पर पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल व चौकीदार रंजीत कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें