Darbhanga News: दरभंगा. बुधवार को सुभाष चौक स्थित एक दुकान में आग लग गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां वहां पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. क्रॉकरी दुकान के ऊपर स्थित गोदाम में आग लगी थी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. घटना में लाखों की क्षति की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि क्राॅकरी दुकान के ऊपर में गोदाम है. बुधवार की सुबह लगभग 11.30 बजे अचानक गोदाम में धुंआ निकलने लगा. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही विभाग की एक गाड़ी वहां पहुंची. विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. भीषण आग को देखते हुए दो अन्य गाड़ियां भी पहुंच गयी. गोदाम के दरवाजा व दीवाल को तोड़ अंदर जाकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगल-बगल की दुकानें यदि आग की लपेट में आ जाती, तो नववर्ष के प्रथम दिन ही शहर में अगलगी की बड़ी घटना घट जाती. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. दुकानदार के अनुसार गोदाम में लाखों के समान थे. अभी पूरा आंकलन नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है