14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : अपार आइडी निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए शहर के आधे दर्जन एचएम सम्मानितनगर बीआरसी में बीइओ ने किया सम्मानित

शहर के आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों के प्रधान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

दरभंगा.

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना बच्चों के अपार आइडी निर्माण कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए शहर के आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों के प्रधान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. शुक्रवार को कार्यक्रम पदाधिकारी सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा ने इस कार्य में 95 फीसदी से अधिक उपलब्धि वाले विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र दिया. इस उपलब्धि वाले स्कूलों में मवि कालीस्थान, मवि बाजितपुर, मवि राजेंद्रपुरी, बीबी गर्ल्स, मवि बंगाली टोला, मवि रामचौक, मवि बेंता उर्दू एवं स्टेपिंग स्टोन एकेडमी रहमगंज शामिल है. इन विद्यालय प्रधानों को शुक्रवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर स्थित बीआरसी में सम्मानित किया गया. मौके पर लेखापाल राजकुमार महासेठ मौजूद रहे.

63 विद्यालयों का अपार आइडी निर्माण कार्य 95 फीसदी से अधिक

विभागीय निर्देशानुसार अपार आइडी निर्माण कार्य निर्माण कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छी उपलब्धि वाले विद्यालयों को 10 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश जारी किया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के 63 विद्यालयों का अपार आइडी निर्माण कार्य 95 फीसदी से अधिक है. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने सूची जारी करते हुए संबंधित विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देने का आदेश जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें