India-Nepal Friendship Train: दरभंगा. भारत और नेपाल के रोटी-बेटी के संबंध को और प्रगाढ़ करने के नजरिए से भारतीय रेल भारत-नेपाल मैत्री ट्रेन का परिचालन करेगा. यह गाड़ी दिल्ली के सफदरजंग से नेपाल के जनकपुर तक जायेगी. इसके आने एवं जाने का मार्ग अलग-अलग निर्धारित किया गया है. परिचालक ठहराव के रूप में यूं तो यह गाड़ी बीच के कई स्टेशनों पर रूकेगी, लेकिन टूरिस्ट हॉल्ट सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी पर दिया गया है. इस बाबत रेलवे की ओर से प्रस्ताव पत्र समस्तीपुर रेल मंडल को भी भेजा गया है, जिसमें सुरक्षा, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्था के बाबत प्रबंध के लिए कहा गया है.
दरभंगा से जनकपुर के बीच डीजल इंजन
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 00422 नंबर से 22 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग से खुलेगी. उसी रात 11.15 बजे मुगलसराय पहुंचेगी, जहां 10 मिनट का परिचालक ठहराव होगा. पाटलिपुत्र में रात 2.35 बजे पांच मिनट के लिए एवं मुजफ्फरपुर में सुबह 4.30 बजे 30 मिनट के लिए रूकेगी. यहां इंजन पीछे होगा. अगले दिन सुबह 6.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. यहां पांच घंटे का टूरिस्ट हॉल्ट दिया गया है. दोपहर एक बजे यह गाड़ी दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी, जहां 30 मिनट के तकनीकी ठहराव के दौरान इंजन पलटी होगा. जयनगर में भी ऑपरेटिंग ठहराव दिया गया है. यहां दोपहर 3.30 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी. इसके बाद नेपाल के जनकपुर में शाम पांच बजे इस गाड़ी का आगमन होगा. यहां मात्र एक घंटा का पर्यटक ठहराव दिया गया है.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
दरभंगा से जनकपुर के बीच चलेगा डीजल इंजन
नेपाल के जयनगर स्टेशन से रात आठ बजे पर्यटक ठहराव के बाद इसकी वापसी शुरू होगी. दरभंगा रात 10 बजे, रक्सौल रात 1.30 बजे, पनियहवा सुबह चार बजे पर्यटक ठहराव के साथ यह गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे की सीमा में प्रवेश कर जायेगी. दरभंगा से जनकपुर के बीच डीजल इंजन से इसका परिचालन होगा. बाकी के मार्ग में इलेक्ट्रिक इंजन रहेगा. इस बाबत जारी पत्र में नेपाल रेलवे से अनुमति लेने की भी बात कही गयी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि निर्धारित परिचालन अवधि से एक दिन विलंब होने पर भी इसका बीपीसी वैलिड रहेगा. बता दें कि इस ट्रेन में कोई भी यात्री बीच के मार्ग में सवार नहीं हो सकेंगे.