Darbhanga News: दरभंगा. रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर सामान्य दिनों की तुलना में यात्रियों की चहल-पहल अधिक नजर आ रही थी. वहीं विभिन्न रूटों पर विमानों को संचालित किया जा रहा था, लेकिन आज का कुछ खास था. रविवार को मुंबई रूट पर पहली बार स्पाइसजेट के बाद दूसरी कंपनी इंडिगो के विमान ने उड़ान भरी. एक ही रूट पर पहली बार ऐसा हुआ है. इसे लेकर आज सिविल एन्क्लेव का नजारा बदला-बदला सा रहा. एयरबस ए 320 फ्लाइट की सभी 186 सीटें फुल थी. जानकारी के अनुसार पहले दिन विमान करीब 40 मिनट विलंब से रवाना हुआ. फ्लाइट संख्या 6इ 536 दोपहर 01.56 बजे यहां से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ, जबकि इसका नियत समय दोपहर 01.15 बजे निर्धारित है. वहीं जहाज मुंबई से दरभंगा के लिए सुबह 11 बजे उड़ान भरा, जो करीब एक बजे यहां पहुंच गया, जो नियत समय से करीब 15 मिनट लेट था. दूसरी ओर मुंबई रूट पर स्पाइस जेट का विमान सुबह 11.10 बजे दरभंगा से टेक ऑफ किया.
एक सप्ताह बाद 12 जहाजों का हुआ आवागमन
मुंबई रूट पर अब रोजाना चार विमानों का आवागमन प्रारंभ हुआ. इसमें स्पाइसजेट व इंडिगो कंपनी की सर्विस शामिल है. इस प्रकार अब यहां से 12 जहाजों का आवागमन शुरू हो गया. करीब एक सप्ताह बाद ऐसी स्थिति हुई, जब यहां से एक दर्जन फ्लाइट संचालित किये गये. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल हैं. दूसरी ओर इस रूट पर अतिरिक्त विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. शनिवार को दरभंगा से 10 जहाजों में 1549 यात्रियों ने सफर किया था.तीन साल पहले मुंबई रूट पर चार विमानों का हुआ था संचालन
मालूम हो कि उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरूआत की गयी थी. इसमें दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू रूट पर एक- एक जोड़ी फ्लाइट संचालित किये गये. जानकारी के अनुसार दिल्ली व मुंबई रूट पर यात्रियों की संख्या अच्छी खासी है. इस कारण विमानन कंपनी की नजर इस रूट पर रहती है. यात्रियों के अच्छे रिस्पांस को देखते हुये पहली बार 10 मार्च 2021 को स्पाइसजेट के द्वारा मुंबई रूट पर दो जोड़ी फ्लाइट की सर्विस दी गयी. अब इसमें इंडिगो की भी एंट्री हो गयी है.्रदीप जलाकर नयी सेवा का हुआ उद्घाटन
मुंबई रूट पर इंडिगो के द्वारा डायरेक्ट सर्विस शुरू की गयी. इसे लेकर रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया. इंडिगो के आमंत्रण पर विधायक संजय सरावगी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, उपाध्यक्ष कृष्णदेव साह, प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन, संरक्षक अजय कुमार पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. फ्लाइट की सबसे पहला टिकट लेने वाले यात्री को बोर्डिंग पास देकर विधिवत रूप से इस सेवा का शुभारंभ किया गया. मौके पर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पार्था साहा, इंडिगो के रिजनल डायरेक्टर सागर गुरुंग, एयरपोर्ट मैनेजर पायल प्रिया, टर्मिनल मैनेजर स्वपनिल, एपेके कंस्ट्रक्शन के दानिश माधव सहित कर्मी व चैंबर के प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है