Darbhanga News: अलीनगर. राज्य स्वास्थ्य समिति के दो सदस्यीय जांच दल ने सोमवार को स्थानीय सीएचसी की गहन जांच की. दल में राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेता सिन्हा तथा बिहार स्टेट एड्स समिति के सलाहकार डॉ दीपक कुमार शामिल थे. अधिकारी करीब 1.30 बजे यहां पहुंचे. इस क्रम में बारी-बारी से रोगी पंजीयन काउंटर, स्वास्थ्य केंद्र परिसर के विभिन्न हिस्से, हर्बल गार्डन, औषधि भंडार कक्ष, औषधि वितरण काउंटर, ओपीडी, रोगी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव पूर्व कक्ष, प्रसव पश्चात कक्ष, ओटी रूम, लेखापाल कक्ष, ट्राइज रूम, नर्सिंग स्टेशन, स्थापना कार्यालय तथा डॉक्टर ड्यूटी रूम का मुआयना किया. इस क्रम में डॉ सिन्हा ने आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम से अलग-अलग मुलाकात की. उनके कार्यशैली के संबंध में पूछा. आवश्यक निर्देश भी दिया. बाद में उन्होंने बताया कि यह जांच की प्रक्रिया है. इसमें कुछ भी खुलासा करना नहीं चाहिए, किंतु इतनी बात जरूर है कि बहुत सारे अस्पतालों से इस अस्पताल की व्यवस्था अच्छी है. मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के सलाहकार डॉ शाकिर सिद्दीकी, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर, डॉ भरत चौधरी, डॉ राधेश्याम, डॉ आर्यन, डॉ मताउद्दीन, बीसीएम अनीता कुमारी, फार्मासिस्ट तपन भद्र के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, एनजीओ के माध्यम से प्रतिनियुक्ति सुरक्षा गार्ड, डाटा ऑपरेटर आदि मौजूद थे. इससे पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमलेश प्रकाश ने बुके, माला, पाग-चादर एवं मोमेंटो से जांच दल के अधिकारियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है