24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराया

कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है. क्षेत्रवासियों को को बाढ़ की आशंका सताने लगी है. वहीं उसड़ी पंचायत के बड़की कोनिया गांव में तेजी से कटाव शुरू हो गया है. इससे डर गहरा गया है. बता दें कि खासकर कमला बलान के दोनों तटबंध के गर्भ में बसे चौकियां, लक्ष्मीनिया, इटहर, जिमराहा, पोखर सहित दर्जनों गांव के लोगों को हर साल बाढ़ से काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इन गांवों के लोगों को बाढ़ के समय बेघर होकर उंचे स्थान या तटबंध पर शरण लेना पड़ता है. वहीं अंचल प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक किचेन तथा नाव पर निर्भर होना पड़ता है. हालांकि नदी में पानी बढ़ते देख यहां के लोगों ने अपने स्तर से अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. नाव की खरीदारी, मवेशी के लिए चारा की व्यवस्था, स्वयं रहने के लिए उंचे स्थान की तलाश में जुट गये हैं. बता दें कि बाढ़ की राजधानी कहे जाने वाले कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली कोसी की उपधारा में गेरुआ लाल रंग का पानी उतरने लगा है. यहां के लोग नदी में इस रंग के पानी का आना बाढ़ आने के संकेत मानते हैं. हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 15 दिन विलंब से नदियों में पानी का रंग बदलना शुरू हुआ है. इधर बारिश नहीं होने के कारण किसानों ने दिन-रात एक कर मक्का की फसल तैयार कर ली है. खेतों की जुताई कर माॅनसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बारिश होते ही किसान धान की बोआई व रोपनी आरंभ करते हैं. इधर नदियों में पानी आने पर अंचल प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभीतक पिछले वर्ष आवाजाही के लिए लोगों से लिए गये नाव के मालिक व नाविक का भुगतान अभीतक नहीं किया गया है. भुगतान नहीं होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति फिर से नाव देने से अवश्य कतरायेंगे. समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो बाढ़ के समय में ज्यादा परेशानी हो सकती है. वहीं जल संसाधन विभाग के द्वारा कमला बलान पश्चिमी तटबंध के उंचीकरण का काम जारी है. कोशी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण धारा में तेजी आ गयी है. तेज बहाव के कारण उसड़ी पंचायत के बड़की कोनिया गांव में तेजी से कटाव शुरू हो गया है. इसी तरह कटाव होता रहा तो लोगों के घर इस कटाव में समा सकते हैं. कई लोगों का घर नदी में विलीन हो सकता है. हालांकि मानसून अभी नहीं आया है. सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी की जा रही है. नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. तेज बहाव को देखते हुए नदी में लोगों को स्नान नहीं करने की हिदायत दी गयी है. साथ ही और जरूरी कार्य किए जा रहे हैं. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की सूचना मिलते ही सीओ गोपाल पासवान व बीडीओ किशोर कुमार ने मंगलवार को उसरी पंचायत के कोनिया गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने बताया कि बड़की कोनिया मेंं नदी की तेज धारा से कटाव होने की सूचना मिली. इसे लेकर स्थल जांच की गयी है. नदी की तेज धारा से कटाव हो रहा है. लोगों से सतर्क रहने, बच्चों को शौच के लिए या नहाने के लिए नदी किनारे नहीं जाने देने की अपील की गयी है. कटाव रोकने के लिए तैयारी की जा रही है. वहीं बीडीओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित रहनेवाले इलाके के लोगों से बच्चों पर विशेष ध्यान दने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें