20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ की लनामिवि की टीम

Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम त्रिपुरा विश्वविद्यालय, त्रिपुरा को 1-0 से हरा कर ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम त्रिपुरा विश्वविद्यालय, त्रिपुरा को 1-0 से हरा कर ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गयी. इस जीत से लनामिवि में हर्ष का माहौल है. बता दें कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, इंफाल मणिपुर में 1-5 नवंबर को हुई. खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड में सोमवार को लनामिवि की टीम ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय, त्रिपुरा को एक गोल के अंतर से मात दी. इस जीत के साथ ही लनामिवि की टीम ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर गयी है. बताया कि 20 वर्षों के बाद लनामिवि की टीम पिछले वर्ष 2023 में जीत हासिल की थी. यह क्रम इस वर्ष भी जारी रहा. कहा कि यह खिलाड़ियों के सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से हुआ है.

कुलपति ने जतायी खुशी

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने इस जीत पर खुशी जतायी है. खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, सहायक परीक्षक और टोली प्रबंधक को बधाई दी है. खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने भी सभी को बधाई दी है. उप खेल पदाधिकारी डॉ अमृत कुमार झा ने ने विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज के प्रशिक्षण की यह उपलब्धि बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें