Darbhanga News: दरभंगा. जिले के स्कूली बच्चों में जीवन कौशल का विकास किया जायेगा. छह से 12 आयु वर्ग के बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के विकास पर बल दिया जायेगा. बच्चों में स्वस्थ आदतें विकसित की जायेगी. बच्चों के समग्र विकास पर काम होगा. स्कूली बच्चों में जीवन कौशल विकास के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी. इसके माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस जागरूकता का लाभ, उनके परिवार एवं समाज को कैसे मिले, इस पर काम होगा. शिक्षा विभाग ने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के लिए जिले का चयन किया गया है. प्रथम चरण में जिले के 1245 विद्यालय प्रधानों को इसे लेकर प्रशिक्षित किया जायेगा.
एचएम को कल से डायट में दिया जायेगा प्रशिक्षण
प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने विद्यालय प्रधानों के प्रशिक्षण को लेकर शेड्यूल जारी किया है. प्रशिक्षण गैर आवासीय होगा. किलाघाट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एचएम को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित कोटा के अनुसार विद्यालय प्रधानों को प्रशिक्षण में प्रतिनियुक्त करने को कहा है. प्रतिनियुक्ति एचएम की सूची की एक प्रति सर्व शिक्षा कार्यालय एवं डायट को उपलब्ध कराने को कहा है.पहले दिन प्रशिक्षण लेंगे अलीनगर एवं बहादुरपुर प्रखंड के चयनित एचएमप्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार पहले दिन 18 जनवरी को अलीनगर प्रखंड के 46 एवं बहादुरपुर प्रखंड के 85 विद्यालय प्रधान भाग लेंगे. 20 जनवरी को बहेड़ी के 95 एवं किरतपुर के 27 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. 21 को बेनीपुर के 77 एवं गौड़ा बौराम के 43, 22 जनवरी को बिरौल के 93 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 38, 23 जनवरी को शहर के 70 एवं हायाघाट के 51 शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे. 24 जनवरी को दरभंगा ग्रामीण के 88 एवं घनश्यामपुर के 46, 25 जनवरी को हनुमाननगर के 53 एवं कुशेश्वरस्थान के 54, 27 जनवरी को जाले के 89, 28 जनवरी को केवटी के 86, 29 जनवरी को मनीगाछी के 75 एवं ताराडीह के 50 तथा अंतिम दिन 30 जनवरी को सिंहवाड़ा के 79 विद्यालय प्रधान प्रशिक्षित किए जायेंगे. डीपीओ ने संबंधित विद्यालय प्रधानों को प्रशिक्षण स्थल पर सुबह 10 बजे केंद्र में योगदान का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है