दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चूनाभट्टी में अतिक्रमण खाली करने की बात पर आरओबी निर्माण के कर्मी से विवाद के बाद एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विवाद के बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. मृतक की पहचान स्थानीय रंजीत शर्मा के रूप में हुई है. वे मुहल्ला में दूध की दुकान चलाते थे. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गये. कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया. हालांकि थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोग शांत हो गये. बताया जाता है कि आरओबी निर्माण को लेकर चूनाभट्टी के कई लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश सीओ की ओर से दिया गया है. मृतक की पत्नी पुष्पा शर्मा का कहना है कि आरओबी निर्माण कार्य के संवदेक आये थे. उन्होंने अतिक्रमण हटाने की बात कही. इस पर उनका पुत्र बोला कि ठीक है, कुछ दिन में हम दुकान हटा लेंगे. इसी दौरान संवेदक के कुछ सहयोगी आ गये. विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. उनके पति लोगों को समझाने गये. इस पर वे लोग उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे. फिर पति घर आ गये. गर्म पानी मांगा. जबतक वह पानी लेकर जाती, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है