Darbhanga News: दरभंगा. मंगलवार को धूप खिलने से आम जनजीवन पटरी पर लौटा. वहीं इसका असर विमान सेवा पर भी पड़ा. दरभंगा एयरपोर्ट से 10 प्लेन की आवाजाही हुई. कोलकाता रूट पर फ्लाइट का परिचालन एक घंटा देरी से होने की सूचना है. अन्य रूट दिल्ली, मुंबई व हैदराबाद पर समय से विमान सेवा संचालित की गयी. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार उड़ान की सर्विस दी गयी. विगत एक सप्ताह से खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा लड़खड़ा गयी थी. इस कारण यात्रियों को बुकिंग के बावजूद काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. योजना के मुताबिक यात्रा नहीं होने से पैसेंजर जहां- तहां फंसे रहे.
सात दिनों में केवल 42 विमानों का हुआ परिचालन
पिछले सात दिनों में लो विजिबिलिटी के कारण उड़ान सेवा अस्त- व्यस्त हो गयी थी. शेड्यूल के मुताबिक दरभंगा से 90 विमानों का परिचालन होना था, लेकिन 42 वायुयान की सर्विस दी गयी. 48 विमान सेवा ठप रही. न्यूनतम प्रति विमान 150 टिकट बुकिंग के हिसाब से करीब 7200 पैसेंजर यात्रा नहीं कर सके. इस लिहाज से करीब 3.60 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
पांच जनवरी से मुंबई में फंसी है बीएसएनएल की महिला कर्मी
मुजफ्फरपुर निवासी अविनाश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी बीएसएनएल मधुबनी में कार्यरत हैं. पांच दिन पहले इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से दरभंगा के लिये टिकट बुक करायी, लेकिन फ्लाइट रद्द रहने से वह मुंबई में ही फंसी है. बताया कि उन्होंने 10 दिसंबर को दोबारा रिशेडयूल कराया है.सामान्य रूप से 14 विमानों की होती आवाजाही
विदित हो कि सामान्य रूप से दरभंगा से 14 विमानों का आवागमन होता है. इसमें दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार फ्लाइट का परिचालन होता है. मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर 10 प्लेन की सर्विस शामिल है. सप्ताह में इंडिगो की चार दिन ही मुंबई रूट पर उड़ान सेवा है. वहीं गुरुवार को स्पाइस जेट की बेंगलुरु रूट पर टिकट बुकिंग नहीं की जाती है.विगत एक सप्ताह में दरभंगा से विमान व यात्रियों की संख्या
दिनांक- विमान का परिचालन-यात्रियों की संख्या- रद्द फ्लाइट की संख्यानौ जनवरी- 10- जानकारी नहीं- 00आठ जनवरी- 02- 310- 12सात जनवरी- 00- 00- 12छह जनवरी- 12- 2032- 02
पांच जनवरी- 04- 598- 10चार जनवरी- 00- 00- 12तीन जनवरी- 14- 2072- 00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है