20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News :अब डीएमसीएच में ही मरीजों को मिल जायेगी अधिकांश दवाएं

Darbhanga News : अब डीएमसीएच के मरीजों को अस्पताल में ही अधिकांश दवा मिलने लगेगी. इसको लेकर सरकार संवेदनशील दिख रही है. इसे लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है.

Darbhanga News : अब डीएमसीएच के मरीजों को अस्पताल में ही अधिकांश दवा मिलने लगेगी. इसको लेकर सरकार संवेदनशील दिख रही है. इसे लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. एसेंशियल ड्रग लिस्ट को लेकर ड्रग प्रोक्यूयरमेंट विभाग के डायरेक्टर इन चीफ ने अधीक्षक डॉ अलका झा, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (बीएमएसआइसिल) व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

जानकारी के अनुसार अस्पताल में वर्षों पुराने ड्रग लिस्ट पर चर्चा की गयी. चिकित्सा प्रक्रिया के मद्देनजर वर्तमान समय में चल रही दवा को लिस्ट में शामिल करने का निर्णय लिया गया. पुराने दवा, जो अनुपयुक्त हो गयी है, उसे लिस्ट से हटाने को लेकर विमर्श किया गया. बताया गया कि पुरानी लिस्ट में 611 प्रकार की दवा है.

Darbhanga News : वर्तमान में अधिकांश दवा बाहर से खरीदते मरीज

बता दें कि वर्तमान में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद अधिकांश दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है. अस्पताल में सालों पूर्व प्रचलन में रही दवा ही उपलब्ध रहती है. जबकि नये अनुसंधान के बाद दर्जनों नयी दवा मार्केट में उपलब्ध है.

चिकित्सक समय के अनुसार दवा लिखते हैं, जो अस्पताल में माैजूद नहीं रहता है. नये निर्णय से मरीज एवं परिजनों को लाभ मिलेगा. विदित हो कि अस्पताल में दवा की सप्लाई बीएमएसआइसिल द्वारा की जाती है. विभाग ड्रग लिस्ट को अपडेट कर बीएमएसआइसिल को सौंपेगा.

Darbhanga News : सबसे अधिक ऑर्थो विभाग लिखता बाहर की दवा

डीएमसीएच के ओपीडी में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं. विभागीय कर्मी की माने तो सबसे अधिक ऑर्थो विभाग की पर्ची में बाहर की दवा लिखी जाती है.

वहीं मेडिसिन, सर्जरी, स्कीन व अन्य विभागों में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को कुछ दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है. कर्मियों ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश दवा अस्पताल में उपलब्ध है. जबकि मरीज व परिजनों के अनुसार अधिकांश दवा बाहर से ही खरीदनी पड़ती है.

Darbhanga News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें