Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के तत्वावधान में अंतर कॉलेज युवा महोत्सव के समापन पर मंगलवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. एमएलएसएम कालेज एवं पीजी क्रीड़ा परिषद की ओर से 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित युवा महोत्सव के ओवर आल कैटेगरी में पीजी एथलेटिक्स विभाग 89 अंकों के साथ चैंपियन घोषित किया गया. दूसरे स्थान पर एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा रनर रहा. सीएम कॉलेज, दरभंगा तीसरे स्थान पर तथा वुमेंस कॉलेज समस्तीपुर चौथे स्थान पर रहा. वहीं इवेंट वाइज म्यूजिक में लनामिवि के पीजी एथलेटिक्स को संगीत में 43 अंक, लिटरेरी में 16 अंक, एमएलएसएम कॉलेज को डांस में 12 अंक, फाइन आर्ट में 28 अंक, सीएम कॉलेज के थियेटर में 22 अंक मिले. क्लासिकल भोकल सोलो व क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परक्यूजन एवं ननपरक्यूजन, लाइट वोकल सोलो, वेस्टर्ड वोकल सोलो, ग्रूप साउंग इंडियन, ग्रूप सांग वेस्टर्न, मेंहदी में पीजी एथलेटिक्स को प्रथम स्थान मिला है. वहीं इंस्ट्रॉलेशन में आरबी कॉलेज दलसिंहसराय को पहला स्थान मिला है.
फोक आर्केस्ट्रा में एलएलएसएम कॉलेज को पहला स्थान
फोक आर्केस्ट्रा में एलएलएसएम कॉलेज को पहला स्थान मिला. वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो में सीएम कॉलेज को पहला स्थान, नृत्य विधा के तहत फोक-ट्रायवल व क्लासिकल डांस में एमएलएसएम को पहला स्थान, लिटरेरी इवेंट्स के तहत क्विज में सीएम कॉलेज को पहला स्थान, इलोक्यूजन में पीजी एथलेटिक्स विभाग को पहला स्थान, डिवेट (पक्ष) में सीएम साइंस कॉलेज को पहला स्थान, डिवेट (विपक्ष) में पीजी एथलेटिक्स को पहला स्थान मिला. थियेटर विधा के वन एक्ट प्ले में सीएम साइंस को पहला स्थान, स्किट में सीएम कॉलेज को पहला स्थान प्राप्त हुआ.
युवा महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का मंच
विवि परिसर में आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. तीन- दिवसीय महोत्सव में वेस्टर्न सोलो, वेस्टर्न ग्रूप सॉंग, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट, शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, लोक- नृत्य, फोक आर्केस्ट्रा, स्किट, माइम, इंस्टालेशन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मिमिक्री, इंस्टॉलेशन, स्किट आदि प्रतियोगिता में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के करीब डेढ़ दर्जन कालेजों ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि कला-कुंभ मात्र महोत्सव नहीं बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मंच है. समापन समारोह में प्रधानाचार्य सह महोत्सव के अध्यक्ष डॉ शंभु कुमार यादव, प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ”””” काव्या””””, वीरेंद्र नारायण सिंह, उप कुलानुशासक डॉ कामेश्वर पासवान, आयोजन सचिव डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ प्रियंका राय आदि ने विजेता टीम तथा प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया. समारोह में सभी ज्यूरी के सदस्यों, आयोजकों को भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है