Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश के दूसरे दरभंगा एम्स निर्माण का कार्य जल्द आरंभ होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 नवंबर को इसकी आधारशिला रखेंगे. इसकी पुष्टि सांसद गोपालजी ठाकुर ने की है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी तिथि घोषित कर दी गयी है. इस खबर से संपूर्ण मिथिला क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मालूम हो कि शोभन में इसके लिए स्थल चिन्हित किया जा चुका है. पीएम के द्वारा शिलान्यास किये जाने के साथ ही इसका निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. पीएम मोदी हवाई मार्ग से दरभंगा पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. शिलान्यास के दौरान सभा के आयोजन की भी तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता सूचना मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गये हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो आनेवाले दो दिनों में इसे लेकर पार्टी की बड़ी बैठक होने जा रही है. उसमें समारोह को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की जायेगी. बता दें कि 2015-16 में दरभंगा एम्स के निर्माण की स्वीकृति के साथ वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी थी. 188 एकड़ के सवा दो लाख वर्ग मीटर में 1264 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण प्रस्तावित है. एचएससीसी कंपनी को 36 महीने में इसे तैयार करना है. 750 बेड का दरभंगा एम्स मिथिलावासियों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इसके तैयार हो जाने से मिथिला सहित उत्तर बिहार के कई जिलों के साथ नेपाल तक के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ा उपहार मिलेगा. सांसद ठाकुर ने कहा कि मिथिलावासियों के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. आनेवाले समय में यह स्वास्थ्य के साथ ही रोजगार की दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि देनेवाली साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है