Darbhanga News: हनुमाननगर. प्रखंड जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड क्षेत्र को शत-प्रतिशत सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. बीडीओ मनीष कुमार ने बैठक की शुरुआत निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से की. वहीं गत बैठक की समीक्षा समेत मनरेगा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, भूमि सुधार, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति, कृषि, शिक्षा, विद्युत, बाल विकास परियोजना, सामाजिक सुरक्षा, लोहिया स्वच्छता मिशन, 15वीं व षष्ठम वित्त योजना पर जनप्रतिनिधियों से विचार रखने को कहा. इसपर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने सामान्य से कम बारिश होने का हवाला देते हुए संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. वहीं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजी राम, पूर्व प्रमुख बसंत कुमार सिंह, मुखिया विपिन साह, माधुरी कुमारी, सुनैना देवी, इंदु देवी, पंसस विकास मिश्र, कृष्णदेव ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया. जनप्रतिनिधियों ने प्रीपेड मीटर में गड़बड़ी का मामला भी उठाया. इसका संतोषप्रद उत्तर विद्युत कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने दिया. सर्वे संबंधी जनप्रतिनिधियों के सवाल 50 वर्ष से अधिक से गरीब परिवार के बिहार सरकार या मालकियत जमीन पर रहने पर उनके नाम से सर्वे होगा कि नहीं के जवाब में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी कोमल कुमारी व कानूनगो अरसी जमाल ने कहा कि जमीन का मालिकाना हक बदलने का अधिकार सर्वे करनेवालों के पास नहीं है. जिसका दखल-कब्जा है, उसी का नाम अंकित कर दिया जायेगा. पर्चा वाली जमीन का सर्वे परचाधारियों के नाम पर होगा. मनरेगा की लंबित योजनाओं पर तीखी बहस हुई. प्रशांत मोहन ठाकुर ने कहा कि पंचायत में बीस योजना से ज्यादा नहीं ले सकते हैं. सभी 20 योजना पूर्ण होने के बाद ही अगली योजना ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है