15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2076 शिक्षकों की एमएल एकेडमी परिसर में रि काउंसेलिंग कल से

2076 शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग एमएल एकेडमी परिसर में 21 से 28 सितंबर तक 05 स्लाट में होगी.

दरभंगा.

जिले में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे शिक्षक जो 01 अगस्त से 13 सितंबर तक आयोजित काउंसेलिंग में उपस्थित तो हुए. परंतु विभिन्न कारणों से अभिलेख सत्यापन नहीं कर सके अथवा काउंसेलिंग में उपस्थित नहीं हो सके, ऐसे 2076 शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग एमएल एकेडमी परिसर में 21 से 28 सितंबर तक 05 स्लाट में होगी. निर्धारित स्लाट और निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अभ्यर्थी रि – काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं.

नाम में अंतर होने पर देना होगा शपथ पत्र

विभागीय जानकारी के अनुसार री काउंसेलिंग के दौरान अगर किसी शिक्षक के आधार में अंकित नाम के टाइटल और मैट्रिक के प्रमाण पत्र में अंकित नाम में अंतर है तो न्यायिक दंडाधिकारी स्तर से जारी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद ही उनके नाम व टाइटल को सही मानते हुए अभिलेख सत्यापन किया जाएगा.

इस कोटि के शिक्षकों की होगी री काउंसेलिंग

विभागीय जानकारी के अनुसार, पूर्व में हुई काउंसेलिंग से 154 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. वहीं 1922 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित होकर बायोमीट्रिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई. 590 अभ्यर्थियों का आधार मिसमैच होने से उनके अभिलेख का सत्यापन नहीं हुआ था. 08 शिक्षकों को अभिलेख सत्यापन के लिए ओटीपी जारी किया गया, परंतु अभ्यर्थियों के पास मोबाइल नहीं होने की वजह से ओटीपी का सत्यापन नहीं हो सका. 202 ऐसे भी शिक्षक अभ्यर्थी थे जो काउंसेलिंग में अभिलेख सत्यापन के लिए तो उपस्थित हुए थे, परंतु शैक्षणिक एवं अनुभव से संबंधित मूल प्रमाण पत्र साथ नहीं लाए थे. इस वजह से अभिलेख सत्यापन लंबित रह गया था. वहीं 1122 ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल होकर अभिलेख सत्यापन कराये, जिनका शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया था. कुल मिलाकर इन्हीं 2076 शिक्षक अभ्यर्थियों को रि – काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.

मुख्यालय स्तर से किया जाएगा स्लाट का आवंटन

विभाग की ओर से बताया गया है कि रि – काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को स्लाट का आवंटन मुख्यालय स्तर से किया जाएगा. विभागीय वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों के आधार लिंक मोबाइल पर भी मैसेज उपलब्ध कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें