15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: मुखिया प्रतिनिधि समेत को गोली मारने के मामले में कांड अंकित

Darbhanga News:तिलकेश्वर थाना के तिलकेश्वर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर चली गोली के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना के तिलकेश्वर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर चली गोली के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. गोली लगने से घायल शिवनाथ साह की पत्नी शिवकाशी देवी के आवेदन पर चार लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि ज्ञान चन साह से आवासीय जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. 29 अक्तूबर की सुबह ज्ञान चन साह विवादित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने लगा. इसपर पति शिवनाथ साह निर्माण कार्य रोकने के लिए आया तो विवाद होने लगा. इसी दौरान ज्ञान चन ने गोली चला दी. गोली शिवनाथ साह और बीच बचाव करने आए मुखिया प्रतिनिधि परमानंद साह को लगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि नामजद आरोपित ज्ञान चन साह को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शेष तीन नामजद को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.

भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में मृतक दामाद पर कांड अंकित

सिंहवाड़ा. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाकर निराधार आरोप लगाने एवं जालसाजी कर सरकार से मुआवजा वसूल कर सरकारी योजना की राशि का गलत वसूली का प्रयास करने के लिए मृतक छोटे सहनी के दामाद रामबालक सहनी के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. सनद रहे कि गत 27 अक्तूबर को कीटनाशक दवा खा लेने के कारण अतरवेल टारा टोल निवासी छोटे सहनी की मौत हो गई थी. उसके दामाद ने सोशल मीडिया पर बाइट देते हुए कहा था कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में फिर एफआईआर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें