13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: श्यामा मंदिर न्यास समिति की नजर सिर्फ आय पर, भक्तों की सुविधा से लेना-देना नहीं

Darbhanga News:श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्यामा धाम आनेवाले भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा से मां श्यामा मंदिर न्यास समिति को कोई लेना-देना नहीं है.

Darbhanga News: दरभंगा. श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र श्यामा धाम आनेवाले भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा से मां श्यामा मंदिर न्यास समिति को कोई लेना-देना नहीं है. समिति की नजर केवल आय पर है. यही कारण है कि माता का दर्शन-पूजन करनेवाले श्रद्धालुओं की आये दिन जेब कट जाती है. भीड़ में घुसे उचक्के उनके पर्स उड़ा लेते हैं. महिला भक्तों के जेवर चुरा लेते हैं. समिति भक्तों से होनेवाली आय के जरिए दूसरे-दूसरे क्षेत्रों में नये-नये प्रोजेक्ट बनाने के प्रति गंभीरता दिखा रही है, लेकिन बुनियादी जरूरत की दिशा में धरातल पर कोई परिणामदायी पहल नहीं कर रही. उल्लेखनीय है कि चिता भूमि पर अवस्थित भगवती श्यामा की महिमा इतनी ख्यात है कि नित्य हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए मंदिर पहुंचते हैं. दिन एवं अवसर विशेष पर भारी भीड़ जुटती है. ऐसी ही भीड़ पहली जनवरी को मंदिर में उमड़ी, जिसका लाभ उठा उचक्कों ने लाखों के जेवरात उड़ा लिए. किसी की चेन गले से गायब कर दी, तो किसी का मोबाइल उड़ा लिया. दर्जनों भक्तों की पॉकेट काट ली. स्थिति का अंदाजा इसीसे लगा सकते हैं कि उचक्कों ने कई महिलाओं के कान तक से आभूषण झपट लिया.

अनुष्ठानों के लिए दर निर्धारित

न्यास समिति के गठन के बाद से मंदिर परिसर के विकास से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन यह भी सत्य है कि बुनियादी जरूरतों की ओर समिति ने झांकना भी मुनासिब नहीं समझा. समिति ने मंदिर में वाहनों का पूजन कराने से लेकर बच्चों के मुंडन, विवाह, उपनयन संस्कार सहित अन्य अनुष्ठानों के लिए दर निर्धारित कर रखा है. मां श्यामा जानकी मिथिला भवन के साथ सामान्य कमरा बुकिंग कराने के एवज में भी राशि जमा कर रसीद कटाना पड़ता है. इस राशि का उपयोग भक्तों की सुरक्षा व सुविधा पर विशेष रूप से होना चाहिए, लेकिन होता नहीं दिख रहा. समिति गरीबों के लिए अस्पताल बनवा रहा है. पिछले दिनों श्यामा थाली के रूप में अल्प राशि पर भोजन का प्रबंध किया, परंतु सुरक्षा के जरूरी इंतजाम से शायद लेना-देना ही नहीं है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि बस अपना चेहरा समाज में चमकाने के लिए ही समिति से जुड़ने के लिए लोग आतुर रहते हैं.

वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं

प्रतिदिन जिस स्थल पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, उनके लिए एक वाहन पार्किंग स्थल तक का प्रबंध नहीं है. ऐसा नहीं है कि इसके लिए जगह का अभाव है. माधवेश्वर परिसर में पूरब की ओर वीआइपी रोड किनारे बड़ा भूखंड खाली पड़ा है, जहां पार्किंग का नि:शुल्क प्रबंध किया जा सकता है. इससे जहां भक्तों की गाड़ियां सुरक्षित रहेगी, वहीं बड़ी गाड़ियों से दूर-दराज से आनेवालों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के जुर्म में फाइन भी नहीं देना पड़ेगा. समिति चाहे तो पार्किंग की व्यवस्था कर सुरक्षा गार्ड की वहां ड्यूटी लगा कम से कम इस परिसर व इसके आसपास से होनेवाली गाड़ियों की चोरी पर नकेल कस सकती है.

सुरक्षा गार्ड की तैनाती व सीसीटीवी पर सवाल

मां श्यामा मंदिर न्यास समिति प्रतिमाह भक्तों से होनेवाली आय से मोटी रकम सुरक्षा गार्ड पर खर्च करती है, बावजूद चोरी की घटना होती रहती है. लिहाजा इनकी तैनाती पर सवालिया निशान लग रहा है. बता दें कि समिति की ओर से आठ सुरक्षा गार्ड दैनिक तैनात रहते हैं. वहीं परिसर में लाखों व्यय कर जगह-जगह लगाये गये सीसीटीवी से लाभ पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं.

पूर्वी भाग में नि:शुल्क पार्किंग चालू होगी

मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के मैनेजर अमरजीत कारक ने बताया किपहली जनवरी पर काफी भीड़ जुट गयी. हालांकि इसके लिए पूर्व से समिति ने तैयारी कर रखी थी, लेकिन भीड़ काफी अधिक हो जाने के कारण समस्या हुई. सादे लिबास सहित वर्दी में पांच दर्जन पुलिसकर्मी थे. दैनिक गार्ड के अलावा 22 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड लगाये गये थे. वाहनों को भी नियंत्रित किया गया था. लाइन भी लगवायी गयी थी. न्यास समिति भक्तों के लिए नि:शुल्क वाहन पार्किंग की सुविधा बहाल करने की दिशा में काम कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मंदिर परिसर के पूर्वी भाग में नि:शुल्क पार्किंग चालू हो जायेगी.

सुरक्षा गार्ड व पुलिस बल की होगी तैनाती

डीएम सह मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सचिव राजीव रौशन ने बताया कि श्यामा माई मंदिर में भक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा गार्ड व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी लगाये गये हैं, बावजूद परिसर में आने वालों को असुविधा हुई है. मुझे दुख है. फुटेज के आधार पर इस तरह के असामाजिक तत्वों को खंगालने के लिए कहा गया है. असामाजिक तत्वों के चेन को तोड़ने का प्रयास किया जायेगा. भक्तों को हुई असुविधा को समिति सदस्यों ने भी संजीदगी से लिया है. जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त पहचानपत्र युक्त वालेंटियर लगाये जायेंगे. भक्तों की विशेष सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर जल्द ही समिति सदस्यों के साथ बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें