Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में दो गुटों के बीच मारपीट में चाकू लगने से प्रशिक्षु दारोगा और एक युवक जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जख्मी दारोगा का नाम पियूष कुमार व युवक का नाम अंकुर बताया जाता है. पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पांच बजे पुलिस को बस स्टैंड के पास कुछ युवकों के आपस में मारपीट व चाकूबाजी की सूचना मिली. लहेरियासराय थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने देखा कि एक युवक दूसरे युवक पर चाकू से प्रहार कर रहा है. बीच-बचाव के क्रम में दारोगा पियूष कुमार के हाथ में चाकू लग गया. एक अन्य लड़का अंकुर भी जख्मी हो गया. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया. चाकूबाजी व मारपीट किस वजह से हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बीच-बचाव के क्रम में दारोगा के हाथ में चाकू लग गया. एक युवक भी जख्मी है. दोनों का इलाज डीएमसीएच में चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है