दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर शिक्षक कॉलोनी में दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए चोर 63 हजार नकद सहित लाखों का जेवरात ले उड़े. मामले को लेकर पीड़ित विकास कुमार की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित का कहना है कि वे मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के ढेंगपुर गांव के निवासी हैं. वर्तमान में आजमनगर शिक्षक कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं. उनके बगल वाले फ्लैट में भी चोरी हुई है. विकास कुमार का कहना है कि छठ पर्व पर वह व उनके बगल के फ्लैट में रहने वाले किरायेदार अपने-अपने घर चले गये थे. पर्व के बाद आने पर देखा कि दोनों फ्लैट में चोरी हुई है. 10 नवंबर को थाना को सूचना देने पर पुलिस पहुंची और जांच की. उनका कहना है कि उनके फ्लैट से 10 ग्राम के एक सोने की चेन व पांच ग्राम की एक सोने की अंगूठी की चोरी हुई है. वहीं बगल के फ्लैट से चोर 63 हजार नकद के अलावा दो घड़ी व कपड़ा आदि ले गये. विकास कुमार का कहना है कि अन्य पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि देखी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
श्यामा माई मंदिर परिसर से बाइक की चोरी
दरभंगा. श्यामा माई मंदिर परिसर से मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो निवासी सत्येन्द्र लाल कर्ण की बाइक चोर ले उड़े. मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़ित का कहना है कि 10 नवंबर की दोपहर वे पूजा करने श्यामा मंदिर गये थे. बाइक लगाकर दर्शन करने गये. वापस आने पर देखा तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है