20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

नगर परिषद के वार्ड 26 निवासी दिलीप मिश्र के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली.

बेनीपुर. नगर परिषद के वार्ड 26 निवासी दिलीप मिश्र के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी दिलीप मिश्र हार्ट का इलाज कराने मुंबई गये हैं. गत एक माह से उनका घर बंद है. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली. लोगों ने इसकी सूचना गृहस्वामी दिलीप मिश्र समेत बहेड़ा थाना को दी. सूचना पर बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की. इधर चोरी होने की सूचना मिलते ही पीड़ित मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं. दूरभाष पर संपर्क करने पर पीड़ित ने बताया कि सूचना के मुताबिक लगभग आठ-नौ लाख के जेवरात की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि लगभग छह-सात लाख के जेवरात पुत्रवधू की तथा ढाई से तीन लाख के पत्नी की थी, जिसे चोरों द्वारा गोदरेज का ताला तोड़कर चुरा लेने की जानकारी मिली है. अब तो घर पहुंचने के बाद ही और क्या-क्या चोरी हुई है, इसकी सही जानकारी मिलेगी. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना बहेड़ा पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विदित हो कि लगभग दो सप्ताह पूर्व बहेड़ा पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली एक गिरोह के लाइनर समेत अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस द्वारा एक गिरोह का उद्भेदन कर सदस्यों को जेल भेज देने के बाद लोग राहत की सांस ली कि. लोगों में आस जगी थी कि अब बंद घरों का ताला नहीं टूटेगा, लेकिन पुन: घटना की पुनरावृत्ति ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौडी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गृहस्वामी बाहर हैं. उनके आने पर ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें