Darbhanga News: कमतौल. 13वें त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह सात बजे मां अहल्या की पूजा-अर्चना के बाद नौ बजे कलश यात्री खिरोई नदी के किनारे गौतमाश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां कलश में जल भरकर वापस अहल्यास्थान आयेंगे. इस जल को अहल्यास्थान स्थित तालाब में प्रवाहित करेंगे. इसके बाद कलश यात्रा में शामिल कन्याओं को खीर, पूरी व सब्जी भोजन कराया जायेगा. शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे. न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, सचिव हेमंत कुमार झा, उमेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार तक चार सौ से अधिक निःशुल्क कलश का वितरण हो गया है. शोभायात्रा में पांच सौ से अधिक कलश यात्रियों के शामिल होने की संभावना है.
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र करेंगे उद्घाटन
शनिवार को महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र करेंगे. इनके संबोधन के बाद विपिन मिश्र द्वारा शंख वादन कर इस महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. देर रात भोजपुरी गायिका अनुपम यादव व उनके साथी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को दिन में 12 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह होगा. शाम चार बजे से बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति होगी. देर शाम समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद निराला डांस टीम, मैथिली गायक माधव राय, जूली झा, पूनम मिश्र, रामबाबू झा व मोनी झा की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी.
वहीं महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को अपराह्न चार बजे से बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार समापन सत्र में अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके बाद नटराज टीम की प्रस्तुति होगी. बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. तत्पश्चात भोजपुरी लोकगीतों की गायिका देवी का कार्यक्रम होगा. महोत्सव के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद अशोक कुमार यादव, गोपालजी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, विधायक जीवेश कुमार, विधायक सह न्यास समिति के संरक्षक हरिभूषण ठाकुर बचोल सहित कई विधायक, विधान पार्षद आदि के शिरकत करने की संभावना है. थानाध्यक्ष सह न्यास समिति के सदस्य इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान अहल्यास्थान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी. जिला से महिला-पुरुष पुलिस बल के जवानों को बुलाया जा रहा है, जिन्हें संवेदनशील जगहों के साथ अन्य स्थानों पर तैनात किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है