Darbhanga News:दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय को अखिल भारतीय स्तर पर बहुत बड़ी शैक्षणिक व सांस्कृतिक जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार में आयोजित संस्कृत भारती के दो दिवसीय अखिल भारतीय गोष्ठी के दौरान सोमवार को उन्हें अखिल भारतीय विद्वत् परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है. संस्कृत भारती द्वारा संपोषित व संपादित प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने में अब इनकी भूमिका और बढ़ गयी है. जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 15 एवं 16 सितंबर को हरिद्वार में आयोजित इस गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों से संस्कृत भारती के पांच सौ से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे. संस्कृत भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रो. गोपबन्धु मिश्र ने हरिद्वार के व्यास मंदिर परिसर में आयोजित गोष्ठी में कुलपति प्रो. पांडेय को विद्वत परिषद के प्रमुख बनाये जाने की घोषणा की. सभी ने नए दायित्व के लिए कुलपति प्रो. पांडेय को शुभकामनाएं दी. बता दें कि कुलपति प्रो. पाण्डेय विगत 40 वर्षों से संस्कृत भारती से जुड़े हैं तथा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं इसके विकास के लिए समर्पित रहते हैं. संस्कृत भारती बिहार प्रांत के प्रचार प्रमुख डॉ रामसेवक झा ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को नया दायित्व प्रदान किया गया. संस्कृत भारती बिहार के प्रान्ताध्यक्ष प्रो. इंद्रनाथ झा, प्रांत मंत्री डॉ रमेश झा, क्षेत्र मंत्री प्रो. श्रीप्रकाश पांडेय, दरभंगा विभाग संयोजक डॉ. त्रिलोक झा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कुलपति की नई जिम्मेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है