23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vishwakarma Puja 2024: सृष्टि के पहले वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर हैं भगवान विश्वकर्मा, पूजा की तैयारी पूरी

Vishwakarma Puja 2024: भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का पहला वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर माना जाता है. पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Vishwakarma Puja 2024: दरभंगा शहर से लेकर गांव तक, वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कल 17 सितंबर मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा है. भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का पहला वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर माना जाता है. पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभिन्न वर्कशापों, अभियंत्रण संस्थाओं, मोटर वाहन-साइकिल एजेंसी, प्रतिष्ठानों, मोटर गैरेज, मोटर सर्विसिंग सेंटर, फ्लावर मिल, राइस मिल, प्लाइ उद्योग, लोहा, सीमेंट, छड़ की दुकानों, हार्डवेयर की दुकानों, तकनीकी यंत्र की दुकानों सहित टेक्नीशियन, अभियंता, राज मिस्त्री पूजा की तैयारी में जुटे हैं. गांव घर में किसान भी ट्रैक्टर- ट्रेलर, पंप सेट, लोहे के औजार आदि की साफ- सफाई एवं डेंटिंग- पेंटिंग में लगे हैं. आम लोग भी घर में प्रतिदिन उपयोग में आने वाले यंत्रों की पूजा करेंगे. दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों की आज ही धुलाई कर दी गयी. घरों में कल इन वाहनों की पूजा होगी.

जगह-जगह आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण

जगह-जगह आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडालों की साज सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सैदनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसके अलावा मब्बी, दिल्ली मोड़ बस स्टैंड आदि में पूजा पंडाल बनाया गया है.

देर शाम से ले जायी जा रही मूर्तियां

भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों को देर शाम तक मूर्तिकार फाइनल टच देने में जुटे दिखे. मौलागंज, खराजपुर, पंडासराय, सैदनगर, हसनचक आदि निर्माण स्थलों से देर शाम तक लोग मूर्ति ले जाते दिखे. मौलागंज के मूर्तिकार बैजू पंडित, खराजपुर के राजू पंडित, अभंडा के दिनेश पंडित, आदि ने बताया कि इस बार मूर्ति का अधिक आर्डर है. मिट्टी, रंग सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ जाने से मूर्ति निर्माण में खर्च भी बढ़ गया है. बताया कि जिले में हजारों प्रतिमा बनाई जाती है. बाबा विश्वकर्मा की कृपा से सभी प्रतिमा बिक जाती है. बताया कि हाल के कुछ वर्षों से प्रतिमा की डिमांड बढ़ी है.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर के आस-पास बेहतर पर्यटक स्थल, 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

बाजार में दिख रहा रौनक

विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार में भी रौनक है. फूल- माला, झालर व अन्य सजावट के सामानों की दर्जनों छोटी-बड़ी स्थायी दुकानों के साथ ही सड़क किनारे फुटपाथों पर दुकानें सज गयी है. देर शाम तक इन दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही.

सर्विसिंग सेंटर पर लगी रही वाहनों की कतार

धुलाई के लिए सर्विसिंग सेंटरों पर दिन भर वाहनों की कतार लगी रही. लोग दो तथा चार पहिया वाहनों की धुलाई के लिये सर्विसिंग सेंटरों पर देर शाम तक पहुंचते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें