Darbhanga News: दरभंगा. शहर के विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में शहर के विकास की रूपरेखा तैयार की गयी. नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जलजमाव से मुक्ति, दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के नवनिर्माण, पेयजल की अपूर्ति, मुक्तिधाम सहित अन्य योजनाओं पर विचार किया गया. विधायक सरावगी ने बताया कि दरभंगा शहर के विकासात्मक बिंदुओं को लेकर करीब दो घंटे तक बैठक चली. इसमें स्ट्रार्म वाटर ड्रेनेज पर भी मंथन हुआ. एक पखवाड़ा के अंदर 270 करोड़ की लागत से शहर को जलजमाव से मुक्ति के लिए कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. साथ इस योजना में दोनार से टिनही पुल तक बाकी भाग को भी जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक ने कहा कि बरसात के दिनों शहर को नारकीय स्थिति से निकालने के लिए स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना ही एकमात्र उपाय है. इसके बाद नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन ने विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा नगर विधायक ने दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के डीपीआर की अविलंब स्वीकृति के लिए मंत्री से अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड को मॉडल स्टैंड बनाने और इसे आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए पिछले दिनों दिल्ली की इडीएमएसी इंजिनियरिंग कंसल्टेंट द्वारा 92 करोड़ की राशि का डीपीआर बनाया गया था, लेकिन डीपीआर को अब तक विभाग से स्वीकृति नहीं मिली है. इस पर नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. वहीं पेयजल आपूर्ति योजना के फेज एक एवं दो के तहत शहर के बचे हुए घरों में शीघ्र पानी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.
तीन महीने के भीतर मुक्तिधाम के निर्माण का काम होगा पूरा
विधायक ने बताया कि आठ करोड़ 72 लाख की लागत से शुभंकर के श्मशान घाट में मुक्तिधाम का निर्माण का कार्य चल रहा है. इसे अगले तीन माह के अंदर पूरा कराने का नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. शहर के चार प्रमुख तालाबों दिग्घी, गंगासागर, हराही एवं मिर्जाखां तालाब के सौंदर्यीकरण का एक साल पहले लगभग 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी थी, लेकिन इन अभी तक इन चारों तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम प्रारंभ नहीं हुआ है. मंत्री ने जल्द से जल्द इन चारों तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में जो आवेदन लंबित है या जिन लाभुकों को इस योजना की पूरी राशि नहीं मिल सकी है, ऐसे मामलों का शीघ्र निष्पादन कर लाभुकों को राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया. बैठक में दरभंगा नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है