22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गर्मी से दो दर्जन लोगों की मौत, चरवाहा-किसान और ठेले पर नाश्ता बनाने वाले ने भी तोड़ा दम

बिहार में गर्मी से दो दर्जन और लोगों की मौत हो गयी है. लोग राहत चलते दम तोड़ रहे हैं. सबसे अधिक मौत के मामले औरंगाबाद में आए हैं.

बिहार में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. खासकर दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में मानो आसमान से आग बरस रहे हैं. पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गर्मी से होने वाली मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को औरंगाबाद में 11, जहानाबाद में चार और नालंदा में तीन लोगों सहित राज्यभर में 24 लोगो की मौत लू और भीषण गर्मी से हो गयी. मसौढ़ी में भी एक की लू लगने से मौत हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अगले 48 घंटे झुलसाने वाली लू चलने के आसार है. आइएमडी ने इस क्षेत्र के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

औरंगाबाद में सबसे अधिक 46.9 डिग्री पारा

औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी और लू का लहर जारी है. मंगलवार को यहां भीषण उष्ण लहर (लू) का रेड अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार यानी 17 जून को बिहार में सबसे अधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 46.9 डिग्री रहा. यहां हीटवेव व अत्यधिक गर्मी कहर बरपा रही है. गर्मी व लू की मार से 11 और लोगों की मौत जिले में हो चुकी है.

औरंगाबाद में 11 लोगों की मौत

औरंगाबाद जिले में हीटवेव व अत्यधिक गर्मी कहर बरपा रही है. गर्मी व लू की मार से 11 और लोगों की मौत जिले में हो चुकी है. सोमवार को मदनपुर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अस्पतालों में हीट वेव के शिकार मरीजों का तांता लग रहा है. लोग सड़क चलते गिरकर दम तोड़ रहे हैं. वाहन चालकों की भी मौत बिहार में लगातार हो रही है. औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के पास एक ट्रक चालक ने दम तोड़ दिया. मदनपुर प्रखंड के सलैया निवासी गुंजन कुमार रायपुरा मोड़ के समीप ट्रक को खड़ा कर आराम कर रहा था. लू की चपेट में आकर वो अचेत होकर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया.

रेल सफर करके आए युवक की मौत

रेल यात्री भी लगातार दम तोड़ रहे हैं. सिमरा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी 35 वर्षीय सिकेंद्र पासवान ने सोमवार की शाम को औरंगाबाद सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. रविवार की दोपहर अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन से सफर करके आए थे. वहां से अपने ससुराल गए और उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी.

जहानाबाद में चार लोगों की मौत

इधर, जहानाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण चार लोगों की मौत हो गयी. दाउदनगर में ठेला पर नाश्ता बनाकर बेचने वाले  शकुराबाद बाजार निवासी संजय कुमार की मौत लू लगने के कारण हो गयी. दिन भर ठेले पर काम करने के बाद वह लू की चपेट में आ गया था. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में लू लगने से एक किसान ब्रजकिशोर शर्मा की मौत खेत में काम करने के दौरान ही लू लगने के कारण हो गयी. रविवार को दिन भर धूप में काम करना सदर प्रखंड के भिठिया गांव की सोसमी देवी को महंगा पड़ा और गर्मी के प्रकोप में पड़कर उसकी मौत हो गयी. बधार में जानवर को चराने के लिए गए  कंदौल निवासी कौशलेंद्र कुमार शर्मा उर्फ कोसी बधार में ही हीट वेब की चपेट में आकर गिर गए और मौत हो गयी. हालांकि प्रशासन ने लू की वजह से इनकी मौत की पुष्टि नहीं की है. परिजनों ने लू से मौत का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें