Snake News: बिहार में इन दिनों सांप काटने की घटना बढ़ी हुई है. सर्पदंश से कई लोगों की मौत बीते कुछ दिनों में हो चुकी है. दूसरी तरफ लोगों के घर के अंदर से सांप के दर्जनों बच्चे व अंडे मिल रहे हैं. सांप काटने से कई लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है. हाल में अलग-अलग जगहों की घटनाओं में कुछ लोगों की मौत सर्पदंश से हुई है. परिजनों में कोहराम मचा है.
सर्पदंश से महिला की मौत
समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड की धुरलख पंचायत स्थित बाबूपुर गांव में शुक्रवार की रात सर्पदंश से महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव के लाल राय की पत्नी रिंकू कुमारी (24) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार रिंकू अपने बथान में रात्रि में पशु को चारा दे रही थी. इसी बीच विषैले सांप ने उसे काट लिया. आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय पीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया.
ALSO READ: नशे के ओवरडोज से कांवरिया का मानसिक संतुलन बिगड़ा, सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते में गंगाजल भी भूल आया
सर्पदंश से रामनगर की महिला की मौत
दरभंगा के बेनीपुर में अमैठी पंचायत के रामनगर निवासी शिवनाथ पासवान की 45 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी. परिजनों के अनुसार रात में सोए अवस्था में उसे किसी विषैले सांप ने डंस लिया. जानकारी मिलते ही इलाज के लिए उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सर्पदंश से मौत होने के कारण डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया है.
सांप के काटने से युवक की हुई मौत
पश्चिमी चंपारण जिले में वाल्मीकि नगर गंडक बराज के समीप लव कुश घाट मोहल्ला में पवन साहनी का पुत्र सूरज साहनी जब घर के अंदर चापाकल पर गया तभी एक कोबरा प्रजाति के सांप ने उसे दो बार डंस लिया. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा नेपाल के त्रिवेणी सर्प दंश उपचार केंद्र ले जाया गया. जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.बता दें कि लगभग 900 वर्ग किलोमीटर में फैले टाइगर रिजर्व में विषैले सांपों की भरमार है. जिनमें करैत, कोबरा, किंग कोबरा, रसेल वाइपर समेत अन्य सांप शामिल है.
खेत में छिपे जहरीले सांप ने महिला को डसा, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव में खेत में जाने के दौरान एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. महिला चीखने व चिल्लाने के बाद अचेत होकर खेत में गिर गयी. वहीं बाद में कुछ लोगों की नजर जब महिला पर पड़ी, तो तत्काल उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला जादोपुर थाने के बरईपट्टी गांव निवासी फागुन राम की पत्नी सविता देवी है. डॉक्टर की उपस्थिति में अचेत महिला का इलाज किया गया. फिहलाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.