10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bomb in Flight: दिल्ली से देवघर जा रहे विमान में बम की सूचना, लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से 150 यात्रियों और तीन क्रू सदस्यों को लेकर देवघर जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई. विमान में बम होने की सूचना जब मिली, उस समय वह लखनऊ के हवाई परिक्षेत्र से गुजर रहा था.

Lucknow: दिल्ली से झारखंड के देवघर जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना से सोमवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विमान को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इस विमान में 150 यात्री और तीन क्रू मेंबर थे. जांच के बाद सूचना फर्जी पायी गयी. इसके बाद विमान को देवघर रवानाकर दिया गया.

150 यात्रीऔर तीन क्रू सदस्य थे विमान में

दिल्ली से 150 यात्रियों और तीन क्रू सदस्यों को लेकर देवघर जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई. विमान में बम होने की सूचना जब मिली, उस समय वह लखनऊ के हवाई परिक्षेत्र से गुजर रहा था. इंडिगो के पायलट ने सूचना मिलने के बाद एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. एटीसी ने आनन-फानन में सीआईएसएफ और अग्निशमन सहित सभी आपाताकली सेवाओं को अलर्ट कर दिया. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग अमौसी एयरपोर्ट पर करायी गयी.

Also Read: UP Farmer: यूपी में खेती कर कीर्तिमान हासिल करने वाले सुरेन्द्र पाठक को मिला प्रथम पुरस्कार
दोपहर 12:20 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-6191 दिल्ली से देवघर की उड़ान पर था. इसी विमान में हैदराबाद से बम होने की सूचना भेजी गई. सूचना मिलने के बाद लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट को अलर्ट किया गया. दोपहर 12:20 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गयी. सीआईएसएफ जवानों ने तुरंत विमान के यात्रियों को बाहर निकाला और उनको सुरक्षित स्थान पर भेजा. इसके बाद यात्रियों की सीट के ऊपर रखे लगेज व अन्य सामान को बाहर निकाला गया.

2.55 बजे विमान देवघर में रवाना

सीआईएसएफ ने कार्गो में रखे जाने वाले सामानों को भी बाहर निकालवाया और बम निरोधक दस्ते के साथ उनकी जांच की. सुरक्षा जांच में पाया गया कि बम होने की सूचना फर्जी है. इस दौरान यात्रियों को भी सुरक्षित वेटिंग एरिया में रखा गया. इस सूचना के बाद एयरपोर्ट और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके बाद सीआईएसएफ ने अपनी क्लीयरेंस रिपोर्ट जारी कर दी. क्लीयरेंस रिपोर्ट के बाद दोपहर 2:55 बजे विमान को देवघर रवाना किया गया. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि बम होने की सूचना के बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर में भी चेकिंग करायी गयी. लखनऊ से जाने वाले उड़ानों को लेकर भी सख्ती बरती गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें