पटना. बिहार राजधानी की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई तो डेंगू के डंक ने लोगों को डरा दिया है. हाल के दिनों में बुखारग्रस्त मरीजों में कोरोना के बदले डेंगू के लक्षण पाये गये हैं.
पटना के दो सरकारी और एक निजी अस्पताल में मंगलवार को डेंगू बुखार के नौ नये संदिग्ध मरीज मिले हैं. इन मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए बुधवार को पीएमसीएच अस्पताल की लेबोरेटरी में भेजे दिये गये हैं.
यहां मरीजों के ब्लड की एलाइजा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधितों का इलाज डेंगू ट्रीटमेंट गाइडलाइन के तहत किया जायेगा. इनमें तीन मरीज कंकड़बाग, दो महेंद्रू, दो ट्रांसपोर्ट नगर और दो मरीज बाइपास इलाके के हैं.
तीन मरीज शहर के गार्डिनर रोड अस्पताल में पहुंचे जबकि बाकी छह मरीज का इलाज पीएमसीएच में किया गया. वहीं, संबंधित सभी नौ संदिग्ध मरीजों की कॉलोनी में एंटी लार्वा सर्वे कराने के लिए टीम भेजने का निर्णय लिया गया है.
दो टीमें चारों इलाकों में जायेगी और वहां जाकर लार्वा सर्वे करेंगी. अगर लार्वा पाया गया तो उसे नष्ट भी किया जायेगा. सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से पहले डेंगू की आहट को गंभीरता से लिया है.
Posted by Ashish Jha