21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना को लेकर जिला जज ने की न्यायिक मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति

पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला जज कृष्णकांत त्रिपाठी ने कोरेना वायरस को लेकर विभिन्न न्यायालयों द्वारा मामलों के निष्पादन तथा अर्जेंट मैटर की सुनवाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की है.

छपरा . पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला जज कृष्णकांत त्रिपाठी ने कोरेना वायरस को लेकर विभिन्न न्यायालयों द्वारा मामलों के निष्पादन तथा अर्जेंट मैटर की सुनवाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की है. उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को न्यायालय में अलग-अलग दिन कार्य करने की सूची जारी की है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सभी अपर न्यायिक दंडाधिकारी तथा सब जज का कार्य दिनांक 1-4 अप्रैल तक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेश कुमार, 5-8 अप्रैल तक एसीजेएम छः रणधीर कुमार, 9-11 अप्रैल तक एसीजेएम नौ मोहम्मद इनाम खान, 12-14 अप्रैल तक एसीजेएम तेरह सीमा एरम तथा न्यायिक पदाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रमोद रंजन किशोर न्यायालय बोर्ड का कार्य 1-14 अप्रैल तक देखेंगे. इसके अतिरिक्त एसडीजेएम तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी व सेकेंड क्लास, मुंसिफ न्यायालयों का कार्य देखेंगे.

1-3 अप्रैल किरण ओझा, 4-6 अप्रैल संजय कुमार सरोज, 7-9 अप्रैल चंद्र बोस कुमार सिंह, 10-12 अप्रैल सुशांत सागर और रूबी कुमारी 13-14 अप्रैल तक कार्य देखेंगी. सोनपुर रेलवे न्यायालय तथा सब जज, मुंसिफ का कार्य दिनांक 1-8 अप्रैल तक एसीजेएम राकेश कुमार चतुर्थ तथा 9-14 अप्रैल तक मुंसिफ सोनपुर राजेश कुमार देखेंगे. विदित हो कि छपरा विधि मंडल एवं सोनपुर विधि मंडल के अधिवक्ताओं द्वारा 14 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से अलग हो जाने के कारण न्यायालय में कोई जमानत का कार्य नहीं हो रहा है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों को रिमांड किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें