रोहतास जिले के डेहरी शहर के वार्ड 21 स्थित न्यू डिलियां में जगजीवन कॉलेज के पास सेवानिवृत्त शिक्षिका शशि प्रभा के घर में मंगलवार की शाम तेंदुआ देखा गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम देर रात तक तेंदुए को नहीं पकड़ सकी. तेंदुआ वहां से भाग गया. इसके बाद इसकी सूचना पटना मुख्यालय को दी गयी. बुधवार की सुबह संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना से डॉ. समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम डेहरी पहुंची. टीम पांव के निशान की मदद से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. जिससे पूरे शहर और आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं. सभी लोग सतर्क हैं और तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें तेंदुआ दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें. जहां भी टीम तेंदुए को पकड़ने जा रही होती है, वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगती है.
स्कूल सहित घरों में जांच कर रही टीम
तेंदुए को पकड़ने के लिए उपकरण के साथ पटना से पहुंची टीम के सदस्यों ने वार्ड 21 स्थित रामरानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें वहां कोई पदचिह्न नहीं मिला. इसके बाद टीम चुनमुन सिंह पथ गयी, जहां घरों की दीवारों पर तेंदुए के पैरों के निशान मिले. लेकिन, तेंदुए के होने की पुष्टि नहीं हो सकी. इसके बाद टीम लगातार अन्य स्थानों का निरीक्षण कर रही है.
सबसे पहले आरा मशीन के गोदाम में दिखा था तेंदुआ
मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे हदहदवा पुल के समीप राजू कुमार की आरा मशीन के गोदाम में तेंदुआ देखा गया था. राजू कुमार ने बताया कि शाम में गोदाम बंद करने के दौरान स्टाफ ने बताया कि कोई जानवर गोदाम में है. मैं और मेरा चालक दोनों गोदाम में गये, तो कमरे के स्लैब पर तेंदुआ बैठा दिखा. शोर सुन वह वहां निकलने लगा. हम लोग डर कर भाग निकले. इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला. बाद में पता चला कि वह शशि प्रभा के घर में है.
कई जगह खून के धब्बे से उसके जख्मी होने की आशंका
तेंदुए की तलाश कर रही टीम को कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं. हालांकि अब तक तेंदुए ने किसी को जख्मी नहीं किया है. ऐसे में संभावना है कि वह आरा मशीन के गोदाम में टूटे शीशे के बर्तनों या फिर घरों की खिड़कियों व रोशनदान के टूटे शीशों से जख्मी हो गया है. उसके जख्मों से निकलने खून के धब्बे जगह-जगह लगे हैं.
सूचना के लिए वन विभाग ने जारी किया नंबर
डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि तेंदुए के मद्देनजर रात एवं सुबह के समय घर से अकेले न निकले. बच्चों और बूढ़े लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये. वन विभाग ने चार टीमों को संभावित क्षेत्र में रात भर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. किसी को भी तेंदुआ जहां भी दिखे, इन नंबरों पर सूचित करें.
इन नंबरों पर करें संपर्क
7654053563
9470651414
9135266937
7903371140