16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में खत्म होगा ड्रग्स का अवैध धंधा, पुलिस विभाग में तैयार हो रहा है अलग यूनिट, सप्लायर अब होंगे गिरफ्त में

शराब के अलावा ड्रग्स पकड़ने के लिए भी पुलिस विभाग की मद्य निषेध इकाई काम करेगी. इसके लिए बकायदा एक यूनिट तैयार की जा रही है.

पटना. शराब के अलावा ड्रग्स पकड़ने के लिए भी पुलिस विभाग की मद्य निषेध इकाई काम करेगी. इसके लिए बकायदा एक यूनिट तैयार की जा रही है. जो राज्य में ड्रग्स की सप्लाइ से लेकर उपयोग करने वाले और इसका पूरा अवैध धंधा करने वालों को पकड़ेगी.

मद्य निषेध इकाई अपने को अपडेट करने के साथ एक ऐसा तंत्र विकसित करने में लगी है, जो गुप्त सूचनाओं को तैयार कर नारकोटिक्स या एसटीएफ की तर्ज पर काम करे.

वहीं, आइजी (मद्य निषेध) ने इसके लिए प्रमंडलवार समीक्षा शुरू की है. इसमें रेज आइजी के साथ मिल कर अब तक हुई कार्रवाई और आगे की रणनीति पर निर्णय लिये जायेंगे.

दूसरे राज्यों के स्मगलरों को पकड़ने की तैयारी : आइजी मद्य निषेध ने बताया कि शराब के धंधे पर ब्रेक लगाने की कोशिश हो रही है.

राज्य के बाहर से बड़ी खेप में आने वाली शराब और उसके सप्लायर को पकड़ने के लिए काम किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल, ओडिसा, यूपी, हरियाणा आदि राज्यों की सरकारों से समन्वय स्थापित कर बिहार में शराब भेजने वाले स्मगलरों पकड़ने की कोशिश होगी. इसके लिए भी पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों को टास्क दिया जायेगा. राज्य में सबसे अधिक इन्हीं राज्यों से शराब आ रही है. इसमें हरियाणा नंबर वन है.

हर माह चलेगा अभियान

मद्य निषेध इकाई की ओर से प्रत्येक माह में अभियान चला कर सभी जिलों में शराब व अन्य मादक पदार्थों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. अभी इस माह में जिला स्तरीय संयुक्त टीम ने गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 67 लीटर देशी, महुआ शराब बरामद कर 3480 लीटर अर्ध निर्माण शराब नष्ट किया.

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 1312.5 लीटर देशी शराब बरामद की गयी और एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई. जहानाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर छापेमारी कर 20लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद कर 200 लीटर अर्ध निर्माण शराब को नष्ट कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

जिला स्तरीय संयुक्त टीम द्वारा नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 21 लीटर देशी, महुआ शराब बरामद कर 1000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब नष्ट की गयी.

पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक, 1820 लीटर विदेशी शराब, एक स्कूटी, सात मोबाइल, चार हजार रुपया बरामद कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक पिकअप वैन को जब्त किया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें