नवरात्रि 2023 के समापन के बाद भागलपुर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. भागलपुर में स्थापित दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया जा रहा है. जिन मार्ग से प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए जा रहे हैं हर उस इलाके में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिए घरों से बाहर निकली.
परवत्ती की दुर्गा प्रतिमा बेहद खास होती है. हर साल विसर्जन शोभा यात्रा में परवत्ती की दुर्गा मां को सबसे आगे रखा जाता है. स्टेशन चौक पहुंचने के बाद परवत्ती की दुर्गा प्रतिमा को सबसे आगे और उनके पीछे तमाम प्रतिमाएं जुलूस में निकलती हैं.
दुर्गा पूजा के दौरान भागलपुर जिला के 2000 पुलिस जवान व पदाधिकारी ड्यूटी पर विशेष तौर पर तैनात किए गए थे. वहीं विसर्जन शोभाजुलूस को लेकर भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखे और जुलूस के मार्ग में तैनात रहे.
भागलपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकली शोभायात्रा में हर उम्र वर्ग के श्रद्धालु झूमते दिखे. महिलाएं भी बड़ी तादाद में सड़क पर निकलीं और माता को विदाई दी.
मोहद्दीनगर दुर्गा मंदिर से प्रतिमा लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क पर निकली. प्रतिमा के आगे अबीर खेलते और जयकारा लगाते सभी बढ़ते रहे.
भागलपुर में मां दुर्गा के विसर्जन शोभा जुलूस के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और माता को विदाई दी.
परबत्ती की दुर्गा महारानी को देखने सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं विसर्जन शोभा जुलूस को लेकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी जुलूस मार्ग में हर जगह की गयी.
विसर्जन शोभा जुलूस में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जुलूस में महिलाओं ने डांस किया और एक दूसरे को सिंदुर लगाया.
सालों से चली आ रही परंपरा के तहत भागलपुर के स्टेशन चौक पर सभी प्रतिमाएं लायी गयीं परबत्ती की दुर्गा महारानी को सबसे आगे लाया गया. यहां से कतारबद्ध होकर तमाम प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आगे बढ़ती हैं.