20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: द्वारकाधीश और केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर 105 फुट के पंडाल का निर्माण, चंद्रयान- 3 पर भी दर्शन देंगी मां

Durga Puja 2023: बिहार में दुर्गा पूजा के मौके पर अलग- अलग तरीकों से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. द्वारकाधीश और केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर 105 फुट के पंडाल का निर्माण होगा. इसके अलावा पूर्णिया में चंद्रयान- तीन पर मां का आगमन होने जा रहा है.

Durga Puja 2023: बिहार में दुर्गा पूजा के मौके पर अलग- अलग ढ‍‍ंग से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पटना में द्वारकाधीश और केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर 105 फुट के पंडाल को बनाया जाएगा. इसके अलावा पूर्णिया में चंद्रयान- तीन पर मां का आगमन होने जा रहा है. यहां चंद्रयान-3 में मां दुर्गा के दर्शन होंगे. नवरात्र का पावन पर्व शुरु हो चुका है. घर और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. इसके अलावा शहर के विभिन्न पूजा समितियों कि ओर से भी भव्य आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. थीम आधारित पंडालों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. सप्तमी को मां का पट खुलते ही लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए निकलेंगे. हर साल कि तरह इस साल भी राजधानी के कई इलाकों में भव्य पंडालों में अलग-अलग खासियत के साथ देखने को मिलेंगे. इसे देखने ना सिर्फ पटना से बल्कि राजधानी के आसपास के साथ पड़ोसी राज्यों से भी भी लोग पहुंचते हैं. वहीं, राज्य के अलग- अलग हिस्सों में भी खास रुप में मां का दर्शन होगा.

प्रतिमाओं में मोतियों का होगा काम

पटना में एतवारापुर दुर्गा पूजा समिति इस साल पंडाल गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर की तर्ज पर तैयार कर रहा है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल की ऊंचाई 105 से 110 फुट और चौड़ाई 100 फुट के करीब होगी. सभी प्रतिमाओं में मोतियों का काम होगा. वहीं खाजपुरा में भी भव्य तरीके से मध्यप्रदेश के दातिया पैलेस के तर्ज पर पंडाल का निर्माण हो रहा है. जीएम रोड की श्री श्री दुर्गा पूजा संगीत समिति इस वर्ष अशोक राजपथ से लेकर बारी पथ तक पंडाल बना रही है. आयोजन में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था रहेगी. यह काफी आकर्षक होगा और लोगों को खूब पसंद भी आएगा.

Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा को लेकर संवेदनशील स्थान चिन्हित, सैकड़ों अतिरिक्त पुलिसकर्मी की हुई तैनाती
वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण

पटना के बोरिंग रोड चौराहा के पास दुर्गा पूजा का पंडाल इस साल वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है. पूजा पंडाल से लगभग एक किमी दूर से ही रंग-बिरंगी लाइट्स से आकर्षक सजावट की जा रही है. राजा बाजार के महावीर स्थान के निकट श्री श्री दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष गुफा के थीम पर पंडाल का निर्माण कर रही है. गुफा में भगवान राम के जीवन के कुछ हिस्सों को दर्शाया जायेगा. इसमें वनवास प्रस्थान करने से लेकर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना करते भगवान राम दिखेंगे

Also Read: बिहार के इस देवी मंदिर की अनोखी मान्यता, बिना रक्त बहाए दी जाती है बलि, जानें रोचक रहस्य
लालकिला के तर्ज पर बनाया जा रहा पंडाल

डॉ धर्मेन्द्र फ्रेंड्स क्लब गौरिया मठ दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष देश के विरासत और गौरव का प्रतिक लालकिला के रूप में पंडाल बना रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिये सेल्फी जोन भी बनाया जायेगा. जिसमें फिल्म गदर 2 के सनी देओल की एक्शन मुद्रा में प्रतिमा बना कर लगायी जायेगी. कदमकुआं दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां की प्रतिमा को बांग्ला साज- सज्जा व शृंगार से सजाया जायेगा. इसके लिए बंगाल के कारीगर सुपल पॉल को बुलाया गया है.

कस्तूरबा पथ में दक्षिणेश्वर काली माता मंदिर की तरह है भव्य पंडाल

आनंदपुरी के श्री विजय वाहिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां इंडियन आर्मी कारगिल पहाड़ पर मोर्चा संभालती नजर आयेगी. श्री कृष्णापुरी में लाइट के माध्यम से चंद्रयान व आदित्य एल-1 की झलक भक्तों को देखने को मिलेगी. कस्तूरबा पथ में कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली माता मंदिर जैसा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. मीठापुर स्थित यारपुर में ‘स्चैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

Also Read: बिहार: डॉक्टर ने मरीज को दिया नया जीवन, सिर्फ मांसपेशी के सहारे झूल रहा था हाथ, बांह काटे बिना किया ऑपरेशन
लाखों भक्त करेंगे मां के दर्शन

पूर्णिया सिटी में चंद्रयान तीन की चंद्रयान तीन की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसकी उंचाई करीब 70 फीट की होगी. इस पंडाल को देखने के लिए लाखों भक्त पहुंचेंगे. बंगाल से पहुंचे कारीगरों ने इस पंडाल का निर्माण किया है. इधर, पटना के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति व्यवसाय संघ इस वर्ष गुजरात के सारंगपुर स्थित कष्ट भंजन हनुमान मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कर रहा है. समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडाल की ऊंचाई 60 फुट और चौड़ाई 30 फुट के करीब होगी. पंडाल निर्माण के लिए मधुपुर से आठ लोगों की टीम आयी है. जिसका नेतृत्व सिद्दीकी और मंडल कर रहे हैं. मूर्ति का निर्माण बिट्टू पंडित कर रहे हैं. उनके साथ दस लोगों की टीम भी कार्य में लगी हुई है. पंडाल के साथ पूरे बोरिंग रोड में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें