Bihar news: गोपलगंज जिला वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, NH-27 पर लगने वाले भीषण जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. बता दें कि एनएच-27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधर में लटका हुआ था. इस एलिवेटेड कॉरिडोर को 239 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा है.
यह एलिवेटेड कॉरिडोर 239 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. जो शहर के बंजारी चौक से लेकर अरार मोड़ तक किया जाना है. निर्माण कार्य को अगले 18 माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को भीषण जाम और सड़क हादसों से मुक्ति मिलेगी.
बता दें कि टेंडर की प्रक्रिया लंबित होने की वजह से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधूरा था. लेकिन अब इस कॉरिडोर के निर्माण प्रकिया के सारे मार्ग क्लियर हो चुके हैं. इस अधूरे कॉरिडोर के निर्माण कार्य शुरू हो जाने के कारण शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
बता दें कि इस मामले को लेकर जदयू के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कई बार मुलाकात की थी. स्थानीय स्तर पर टेंडर की नीलामी होने की वजह से इस टेंडर में कोई भी बड़ी कंपनी सामने नहीं आयी थी. अब नितिन गडकरी की पहल पर राष्ट्रीय स्तर पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया. पौने दो किलोमीटर लंबी इस फ्लाईओवर के लिए 239 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.फ्लाईओवर यानी एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसे 18 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.