22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में बैंक लूटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश और 3 पुलिसकर्मियों को लगी गोली

Bihar Crime News: पूर्वी चंपारण के चकिया-मधुबन रोड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जिसमें चार अपराधियों को गोली लगी है. वहीं तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. चकिया आइसीआइसीआइ बैंक से 40 लाख की लूट में ये अपराधी शामिल थे.

Bihar crime news: पूर्वी चंपारण के चकिया-मधुबन रोड में सोमवार को देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें चार अपराधियों को गोली लगी है. चारों को चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है.

चकिया आइसीआइसीआइ बैंक लूट में सभी शामिल

एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल चारों अपराधी चकिया आइसीआइसीआइ बैंक से 40 लाख की लूट में शामिल थे. उनके पास से हथियार व गोली बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को देर शाम चकिया – मधुबन रोड में अपराधियों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस बीच पुलिस को देख अपराधियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

एक दर्जन राउंड फायरिंग पुलिस पर

एक दर्जन राउंड फायरिंग अपराधियों ने पुलिस पर की. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन अपराधी नहीं माने. ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों को ललकारते हुए पहले हवाई फायरिंग की, उसके बाद भी अपराधी नहीं माने, तो उनपर गोली चलायी.

गोली लगने के बाद अपराधी गिरे

चार अपराधियों में दो को पैर व अन्य के शरीर में गोली लगी. गोली लगने के बाद अपराधी गिर गये, उसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इलाज के लिए सभी को चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें