बिहार के भागलपुर में डीएम के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में हथिया नाला पर अतिक्रमण कर कंस्ट्रक्शन कार्य कराने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई के पहले दिन मंगलवार को एसडीओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में अफसरों की टीम लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची. पहले दिन स्वामी विवेकानंद पथ में सुकुल टोला लेन, खिल्लत चंद लेन व बम काली रास्ते के हथिया नाला से अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमणकारी खुद तोड़ने लगे अपना घर
अफसरों ने नाले पर से पक्की सीढ़ी, मकान का छज्जा, लोहे के एंगल से की गयी घेराबंदी को जेसीबी लगा कर तोड़ दिया. अधिकारियों के अनुसार करीब 15 कब्जे हटाये गये. वहीं भारी संख्या में अतिक्रमण रोधी दस्ता, पुलिस कर्मी व प्रशासनिक अधिकारियों के बाद लोगों ने खुद से अपना घर-द्वार तोड़ना व अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन से एक हफ्ते की मोहलत मांगी है.
चिह्नित अतिक्रमणकारियों को पहले ही दिया गया था नोटिस
एसडीओ ने मौके पर बताया कि चिह्नित अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दी गयी थी. उनसे अतिक्रमण हटाने यानी, स्थल खाली करने कहा गया था. बावजूद, इसके कुछ लोगों ने आदेश का पालन नहीं किया. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान अफसरों की टीम ने मकान के अंदर जाकर वहां से पीछे के हिस्से को भी देखा कि कहीं नाले के ऊपर छज्जा तो नहीं निकला है. कुछ जगहों पर यह मिला और उसको भी तोड़ा गया.
अतिक्रमण हटाने के अभियान में निगम का संसाधन इस्तेमाल
अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में नगर निगम के संसाधन का इस्तेमाल किया गया. अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि ट्रैक्टर व जेसीबी का उपयोग किया गया. अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में डीएसपी, जगदीशपुर के सीओ, अमीन, नगर निगम के कर्मी व अन्य मौजूद रहे.
हनुमान नगर पहुंचने में हो गयी देरी, तो खुद से खाली करने का अल्टीमेटम देकर लौटी टीम
स्वामी विवेकानंद पथ के सुकुल टोला लेन, खिल्लत चंद लेन व बम काली रास्ते के हथिया नाला से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद पूरी टीम महात्मा गांधी पथ के हथिया नाला का मुआयाना करते हुए हनुमान नगर पहुंची. यहां पहुंचने में देरी हो गयी. इस कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. लेकिन अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि वे खुद से अतिक्रमण हटा ले. प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी, तो जुर्माना भी वसूला जायेगा.
Also Read: बिहार में जमाबंदी से छेड़छाड़ होने पर SMS से मिलेगी जानकारी, बस करना होगा ये काम
आज भी चला अतिक्रमण हटाने का अभियान
अतिक्रमण हटाने का अभियान दूसरे दिन बुधवार को भी चलाया गया. एसडीओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में फिर से स्वामी विवेकानंद पथ में सुकुल टोला लेन, खिल्लत चंद लेन व बम काली रास्ते के हथिया नाला का मुआयना कर अतिक्रमण हटाया गया.