21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली, अभ्यर्थियों के पास मिली आंसर-की, EOU ने शुरू की जांच

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान राज्य के विभिन्न केंद्रों से अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया है. वहीं इस मामले में अब आपराधिक अनुसंधान इकाई ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को हुई पहले चरण की लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली क शिकायत मिली है. परीक्षा के दौरान नकल करने और कराने के आरोप में दर्जनों अभ्यर्थियों सहित 80 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें सबसे अधिक आरा से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार कदाचार के 26 मामलों में 47 अभ्यर्थियों व उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस की अपराध अनुसंधान इकाई (EOU) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

ईओयू दर्ज करेगी प्राथमिकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां जहां से सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान धांधली की खबर आई है. वहां जाकर ईओयू की टीम मामले की जांच करेगी. सूत्रों के अनुसार मामले अपराध अनुसंधान इकाई प्राथमिकी भी दर्ज कर सकती है. इसके साथ ही जांच में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे सभी के खिलाफ मामले दर्ज किया जा सकते हैं

कहां से कितने लोग हुए गिरफ्तार

केंद्रीय चयन पर्षद से मिली जानकारी के अनुसार ब्लूटूथ व मोबाइल से नकल करने के आरोप में सारण से दो, रोहतास में चार, जमुई में एक, समस्तीपुर में एक सहित कुल आठ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जिलों से मिली खबरों के अनुसार आरा में 48, छपरा में 14, नवादा में दस, अरवल में छह और मुंगेर में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पटना के एक सेंटर पर दूसरे के बदले परीक्षा देते चार हुए गिरफ्तार

केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राज किशोर बैठा ने बताया कि आवेदन के दौरान 105 फॉर्म ऐसे मिले, जो डबल थे. इनमें अभ्यर्थियों का फोटो, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एक थी, लेकिन आवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर अलग-अलग थे. पर्षद ने इन सभी को पकड़ने के लिए पटना के रामकृष्णा नगर भूपतिपुर स्थित पटना कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया था. इस दौरान चार अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जिनको गिरफ्तार किया गया. इधर, पटना में टीपीएस कॉलेज में रिपोर्टिंग टाइम के बाद पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.

पटना में छह अभ्यर्थियों के पास से मिला आंसर की, पूछे गये प्रश्नों से हुआ मैच

पटना के राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज से छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से प्रश्नों के लिखित आंसर बरामद हुए हैं. जब उन आंसरों को प्रश्नों से मिलाया गया, तो लगभग सभी प्रश्नों के आंसर मिल गये. इसकी जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने इन छह अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र के साथ कंकड़बाग पुलिस के हवाले करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करवायी गई. पकड़े गए सभी छह अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में आंसर की से नकल कर रहे थे. इसी दौरान विक्षक की नजर उन पर पड़ गयी. जब विक्षक ने प्रश्नों से आंसर को मैच किया तो लगभग प्रश्नों के उत्तर सही मिले. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत केंद्राधीक्षक को दी. इनके पास से ये उत्तर कहां से आये और किसने इन्हें दिया, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके अलावा भूपतिपुर के एक परीक्षा केंद्र से चार स्कॉलर को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भी चिट बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है.

Undefined
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली, अभ्यर्थियों के पास मिली आंसर-की, eou ने शुरू की जांच 2

आरा : कई परीक्षार्थी कदाचार में गिरफ्तार

आरा के विभिन्न केंद्रों से 48 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भोजपुर एसपी के अनुसार गिरफ्तार अभ्यर्थियों के पास से मोबाइल, ब्लूटूथ तथा चीट-पूर्जे के साथ कई संदिग्ध सामान मिले हैं. वहीं, सेंटर पर जैमर लगाने वाली एजेंसी के कर्मचारी के पास से दो मोबाइल बरामद किये गये. उधर, ड्यूटी के दौरान सहार के सीओ को शराब के नशे में पकड़ा गया.

भभुआ : नकल कराने के आरोप में प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार

प्रश्नपत्र लीक कराकर नकल करने के आरोप में भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सह केंद्रधीक्षक संजय कुमार के अलावा परीक्षार्थी अविनाश कुमार (पुनाव बेलांव), संजय कुमार (सुंदरी बेलांव), गौरव कुमार (रामगढ़) व बाला कुमार समेत छह को गिरफ्तार किया गया है. उनके मोबाइल से आंसर शीट समेत कई चीजों को पुलिस ने बरामद किया है.

अरवल : सेटर गिरोह का पर्दाफाश, छह लोग गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने सेटर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी मो कासिम ने बताया कि मुख्य सरगना पटना से डील करता था. इसकी सूचना मिलने पर अरवल के एक निजी होटल से दो लोगों को पकड़ा गया. मोकरी और कोहडोल से दो-दो लोग गिरफ्तार किये गये. इनके पास से दो वाकी-टॉकी, पांच ब्लूटूथ, सात मोबाइल, एक लैपटॉप, 47 हजार 500 नकद, 12 पासबुक, 12 चेकबुक व सैकड़ों एडमिट कार्ड बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार लोगों में राजकिशोर, अजीत कुमार, पिंटू कुमार-1, पिंटू कुमार-2, राकेश कुमार, विकास कुमार शामिल हैं.

नवादा : नकल करने के आरोप में 10 परीक्षार्थी गिरफ्तार

विभिन्न सेंटरों से दोनों पालियों में कुल 10 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ से नकल करने के आरोप में पकड़ा गया. एक अभिभावक को सेंटर के पास से मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. राजेंद्रनगर मुहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने दो सेटरों को गिरफ्तार किया है़ उसके पास से दर्जनों एडमिट कार्ड व लाखों रुपये बरामद किये गये हैं. सेटरों में एक नालंदा जिले का अमर विवेक व दूसरा नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थाली का विवेक कुमार है.

Also Read: बिहार पुलिस में दरोगा के 1275 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

मुंगेर : इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के साथ तीन परीक्षार्थी व चार मददगार गिरफ्तार

तीन परीक्षा केंद्रों से तीन परीक्षार्थियों को इलेक्टॉनिक डिवाइस सेट के साथ गिरफ्तार किया है. माफियाओं को भी वॉकी टॉकी, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें दो अभ्यर्थी के भाई भी शामिल हैं. जो भाई की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से मदद कर कर रहा था.

Also Read: पटना में बालू माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, दो राइफल और 213 गोलियों के साथ सिपाही गिरोह के नौ लोग गिरफ्तार

37 जिलों में 529 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

बता दें कि सिपाही भर्ती के पहले चरण की लिखित परीक्षा के लिए गया को छोड़कर राज्य के शेष सभी 37 जिलों में कुल 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं अब 7 और 15 अक्टूबर को अगली परीक्षा आयोजित की जानी है. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर बायोमेट्रिक्स जांच, जैमर, सभी सीटों पर परीक्षार्थी की तस्वीर व क्रमांक इत्यादि की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा को लेकर कुल 5,95,636 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. सिपाही भर्ती में पहली बार मुख्यालय से अभ्यर्थियों की स्कैनिंग और बायमैट्रिक अटेंडेस लाइव देखा जा रहा था.

Also Read: BPSC 69वीं PT परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की होगी जरूरत, एक्सपर्ट से जानें कितना जा सकता है कटऑफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें