Cyber Crime : बिहार के सीतामढी से जदयू सांसद व पटना के शास्त्री नगर निवासी सुनील कुमार पिंटू के मोबाइल नंबर पर बदमाशों ने एडिट की हुई उनकी आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो को भेजा और दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सुनील कुमार पिंटू ने शास्त्रीनगर थाने में पूजा कुमारी नाम की महिला व एक मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है.
सुनील कुमार पिंटू ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें दस दिनों से लगातार पूजा कुमारी नाम की लड़की के मोबाइल नंबर 8709315423 और इंटरनेट नंबर 9779821146528 से एडिट किया हुआ फोटो भेज कर परेशान किया जा रहा है. साथ ही दो करोड़ रुपये की मांग भी की जा रही है और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने राशि नहीं दी तो उनके फोटो व वीडियो को इंटरनेट और परिवार के बीच में वायरल कर दिया जाएगा.
जदयू सांसद ने पूजा कुमारी के साथ ही 7856005589 नंबर के धारक व अन्य पर इस घटना को अंजाम देने में संलिप्त होने की संभावना जतायी है और कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. 7856005589 नंबर ट्रू कॉलर एप पर किसी सुजीत कुमार के नाम से दर्ज है और उसके डीपी में तीन कारतूस के फोटो लगे हुए हैं.
Also Read: साइबर फ्रॉड ने लाइन DSP बन थानेदार को किया फोन, लिया सभी का नंबर, फिर फोन कर पूछने लगा हालचाल
सुनील कुमार पिंटू द्वारा शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. हालांकि ये नंबर साइबर अपराधियों के लग रहे हैं. लेकिन पुलिस फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. शास्त्री नगर पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.