तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट टू की परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा के पहले दिन ही टीएनबी कॉलेज सेंटर से प्रथम पाली में मूल छात्र के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी छात्र को मौके से पकड़ा गया है. केंद्राधीक्षक सह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने फर्जी व मूल छात्र पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विवि थाना में आवेदन दिया है. बता दें की सबौर कॉलेज के छात्रों का टीएनबी कॉलेज सेंटर बनाया गया है.
कॉलेज के एक शिक्षक ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में बॉटनी की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने से पहले कमरे में छात्रों के एडमिट कार्ड की जांच की जा रही थी. मूल छात्र नीतीश कुमार का फोटो परीक्षा दे रहा फर्जी छात्र अमित कुमार से नहीं मिल रहा था. अमित कुमार ने एडमिट कार्ड पर चिपकाये फोटो में छेड़छाड़ कर रखा था, ताकि फोटो स्पष्ट नहीं दिखे. उस छात्र का एडमिट कार्ड देखने पर आशंका होने पर सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उसने गलती स्वीकार किया. पूछताछ में बताया कि वह अमडंडा अदलपुर का रहने वाला है और सबौर कॉलेज के छात्र नीतीश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था.
बता दें की फर्जी छात्र अमडंडा अदलपुर का रहने वाला है और सबौर कॉलेज के छात्र नीतीश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था.पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को छात्र को सौंप दिया गया. पुलिस की पूछताछ में सामने आ रहा है कि परीक्षा के लिए पैसे का लेन-देन भी हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, मारवाड़ी कॉलेज सेंटर से प्रथम पाली में भी दो छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अरविंद कुमार साह ने बताया कि एसएम कॉलेज की दो छात्रों को केमिस्ट्री परीक्षा में कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. उधर, एसएम कॉलेज सेंटर के केंद्राधीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रहा. इसके अलावा अन्य सेंटर में भी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुआ.