15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में आयोजित बागवानी महोत्सव में भाग लेंगे प्रदेश के किसान, जानें कब तक करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पटना में आयोजित बागवानी महोत्सव में प्रदेश भर के किसान भाग लेंगे. उद्यान महोत्सव पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में शामिल होने को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जा चुका है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में 24 से 26 फरवरी तक राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव के तहत विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें पूरे अरवल जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में किसान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायेंगे. प्रदर्शनी के लिए 75 वैरायटी के बागवानी के उत्पाद को रखा जाएगा. जिले के उद्यान विभाग के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राज्य स्तर पर यह बागवानी महोत्सव शुरू होगा तो जिले के उत्कृष्ट किसानों का ही चयन किया जाएगा. जिले में प्रखंड स्तर पर प्रदर्शनी लगायी जा चुकी है.

ऑनलाइन होगा आवेदन

राज्यस्तर पर बागवानी महोत्सव में शामिल होने के लिए किसानों के चयन का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इस महोत्सव में चयनित किसानों को राज्य के कृषि मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी दिया जाएगा. उद्यान महोत्सव पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी में शामिल होने को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जा चुका है. शामिल होने वाले इच्छुक किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

10 से 18 फरवरी तक ऑनलाइन किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

किसान सुविधा के अनुसार जिला उद्यान कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावे किसान पंजीकरण के लिए अपने प्रखंड के प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 10 से 18 फरवरी तक ऑनलाइन किया जाएगा. पंजीकृत किसानों को जिला कार्यालय से पटना जाने वाले किसानों को जाने आने खानपान की सारी व्यवस्था कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा की ओर से की जाएगी. किसानों का एक पैसा भी खर्च नहीं होगा.

कृषि वैज्ञानिकों की टीम भी रहेगी मौजूद

प्रदर्शनी में किसान कृषि की नवीनतम तकनीक व नई जानकारियों से अवगत होंगे. किसानों को बागवानी की खेती, कम लागत में ज्यादा मुनाफा व रोगों के उपचार के बारे में कृषि वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञ बताएंगे. बागवानी के लिए सभी उत्पादों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. फल, सब्जी, फल संरक्षण, सदाबहार पत्ती, फूल वाले पौधे, मौसमी फूलों के पौधे विभिन्न तरह के सर्कुलेट पौधे विभिन्न तरह के जैविक उत्पाद समेत कुल 14 वर्ग के विभिन्न शाखा के खेती करने वाले किसानों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है.

Also Read: मां बनने की खबर मिलते ही बिखर गया भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का पूरा परिवार, जानें वायरल वीडियो की कहानी
मिलेंगे नकद पुरस्कार

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले किसान अपने खेतों में होने वाले फल, फूल, सब्जी, शहद मानक के अनुरूप वहां लेकर जाएंगे. हालांकि राज्य भर के किसान शामिल होंगे. इस दौरान बेहतर तरीके से खेती करने वाले किसानों को प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार, तृतीय पुरस्कार 3 हजार नकद दिया जाएगा. राज्य स्तर पर चयनित होने वाले एक किसान को विशिष्ट पुरस्कार के तहत 10 हजार नकद देकर सम्मानित किया जाएगा.

किसानों को विभाग की ओर से एक प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा. बता दें कि प्राथमिकता के आधार पर अधिकतम अंक पाने वाले प्रतिभागी को विशिष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनके खाते में 10 हजार की राशि भेजी जाएगी. वहीं श्रेष्ठ बागवान घोषित करते हुए उन्हें ट्राॅफी से भी सम्मानित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें