11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में केके पाठक का खौफ! दौरे से पहले अधिकारियों के छूट रहे पसीने, जारी किया आवश्यक निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी विद्यालय व शिक्षा विभाग के कार्यालय अलर्ट मोड में है. गुरुवार को डीइओ व सभी डीपीओ कार्यालय में अधिकारी व कर्मी मुस्तैद रहे.

बिहार शिक्षा विभाग राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए आए दिन स्कूलों और संस्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कहीं कमी पाए जाने पर अधिकारियों और शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में अब अधिकारियों के बीच केके पाठक का खौफ व्यापत हो गया है. दरअसल, 22 दिसंबर को अपर मुख्य सचिव बेतिया के बाद मोतिहारी के दौरे पर जा सकते हैं. जिसे लेकर गुरुवार को प्रभारी डीइओ साहेब आलम सभी बीइओ को अलर्ट रहने का निर्देश दे रहे थे. उन्होंने केके पाठक के संभावित दौरे को लेकर सुगौली, बंजरिया, पहाडपुर, अरेराज, हरसिद्धि व तुरकौलिया बीइओ को आवश्यक निर्देश दिया.

विद्यालय व शिक्षा विभाग के कार्यालय अलर्ट मोड में

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी विद्यालय व शिक्षा विभाग के कार्यालय अलर्ट मोड में है. गुरुवार को डीइओ व सभी डीपीओ कार्यालय में अधिकारी व कर्मी मुस्तैद रहे. कार्यालयों की सफाई होती रही. वहीं लिपिक अपनी-अपनी फाइलों काे दुरुस्त करते दिखे. डीइओ कार्यालय में भी कर्मी सफाई में लगे रहे. पुरानी फाइलों को भी सुरक्षित जगह रखा गया. गाड़ियों को एक तरफ कतार में लगाया जा रहा था. कुल मिला कर कार्यालय में कहीं गंदगी नहीं दिखे इसका ध्यान रखा गया है.

रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों को किया गया टारगेट

इसके बाद पदाधिकारियों ने विद्यालयों की ओर रुख किया. खास कर उन विद्यालयों को टारगेट किया गया जो विद्यालय केके पाठक के निरीक्षण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले है. उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, सफाई आदी को लेकर शिक्षकों-प्राचार्यों को निर्देशित किया. डीइओ संजय कुमार के अवकाश में रहने पर प्रभारी डीइओ सह डीपीओ स्थापना तैयारी में लगे रहे तथा अधिकारियों को निर्देशित करते रहे.

स्कूलों का किया गया निरीक्षण

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने गुरुवार को बुनियादी विद्यालय पिपरा कोठी, प्राथमिक विद्यालय पिपराडीह, यूएचएस चिंतामनपुर, जेपीएस बरकुरवा आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मिशन दक्ष के तहत संचालित विशेष कक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. पीओ अभिजीत कुमार नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगे रहे. उन्होंने कहा कि करीब 1700 शिक्षकों को गुरुवार शाम तक भुगतान कर दिया जायेगा.

केके पाठक के सारण में प्रवेश करते ही शिक्षकों व अफसरों में मचा हड़कंप

इधर गुरुवार को अपने निरीक्षण दौरे के दौरान केके पाठक सारण पहुंचे. सारण प्रमंडल में उनके आगमन की खबर से शिक्षकों में हड़कंप मच गया. साफ-सफाई के साथ कक्षा संचालन पर भी इसका असर दिखा. स्वयं जिले के कई वरीय अधिकारी, डीइओ, डीपीओ, बीइओ भी सूचना पर विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करते हुए केके पाठक के आगमन स्थल तक पहुंच गये.

समय पर पहुंच गए थे शिक्षक

अपर मुख्य सचिव के आगमन की सूचना शिक्षकों को एक दिन पहले ही मिल गयी थी. ऐसे में उन्होंने कोई रिस्क लेना उचित नहीं समझा. स्कूलों के हेड मास्टर 9:00 बजे की जगह 8:00 बजे ही स्कूलों का ताला खोल चुके थे. शिक्षक से लेकर कर्मी तक नौ बजते-बजते स्कूलों में पहुंच गये थे. स्कूलों में साफ-सफाई ऐसी थी, मानो घर में दीपावली की सफाई हुई हो.

शहर से लेकर गांव तक बजती रही मोबाइल की घंटी

जैसे ही दोपहर के बाद केके पाठक पटना से निकले और सारण में प्रवेश किये, शिक्षकों से लेकर कर्मियों तक के मोबाइल की घंटी बजने लगी. सभी एक-दूसरे से पूछने लगे की कहां तक पहुंचे हैं पाठक सर. जानकारी मिलने के बाद हेडमास्टर और शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों को सहेजते, पढ़ाते, अनुशासन का पाठ पढ़ाते और विषय से संबंधित पठन-पाठन पर जोर देने लगे. रास्ते में पड़ने वाले आधा दर्जन स्कूलों का वह निरीक्षण भी कर चुके थे. वैसे में शिक्षकों में भय का माहौल बहुत अधिक था.

अफवाह में गुजरा शिक्षकों का दिन, गोपालगंज नहीं पहुंचे केके पाठक

वहीं गोपालगंज में केके पाठक के स्कूलों में आने की अफवाह पूरे दिन उड़ती रही. स्कूलों में शिक्षक भी एक-दूसरे से संपर्क कर लोकेशन जानने में जुटे रहे. शाम तक केके पाठक जिले के स्कूलों में नहीं पहुंच सके थे. अधिकारी से लेकर शिक्षक तक केके पाठक के लोकेशन को जानने में व्यस्त दिखे. कभी बैकुंठपुर, सिधवलिया तो कभी थावे में आने की अफवाह उड़ती रही.

Also Read: शिक्षकों की छुट्टी को लेकर और सख्त हुए केके पाठक, जारी किया एक और फरमान, सभी डीएम को दिए निर्देश

डायट पहुंचे छात्रों को निराश होकर लौटना पड़ा

उधर, थावे डायट में आने की सूचना पर उचकागांव प्रखंड के स्वामी प्रकाशानंद माध्यमिक सह इंटर कॉलेज रघुआ जमसड के डमी प्रवेश पत्र से वंचित सैकड़ों छात्र छात्राएं अपनी समस्या का समाधान को लेकर डायट थावे में पहुंचे. शाम तक अपर मुख्य सचिव के नहीं आने से सभी छात्र निराश होकर प्रदर्शन करते हुए वापस घर लौट गये. छात्रों का कहना था कि अपर मुख्य सचिव से मिलकर हमलोग अपनी समस्या रखते. लेकिन नहीं आने के कारण वापस घर जा रहे हैं. विदित हो कि आगामी मैट्रिक बोर्ड और इंटर बोर्ड का परीक्षा देने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उनलोगों का डमी प्रवेश पत्र नहीं आया.

Also Read: बिहार: केके पाठक के सवाल पर उलझ गईं प्रिंसिपल, नहीं घटा सकी 29 में से 11, अब हुई बड़ी कार्रवाई

देर शाम बैकुंठपुर में पहुंचे केके पाठक, शुक्रवार को करेंगे निरीक्षण

गुरुवार की देर शाम बैकुंठपुर के राजापट्टी पहुंचे. जहां गेस्ट हाउस में थोड़ी देर रुकने के बाद गोपालगंज के लिए निकल गये. इस दौरान जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे. स्कूलों, कॉलेजों के अलावा शिक्षा व्यवस्था की जांच करने पहुंचे केके पाठक शुक्रवार को सघन निरीक्षण करेंगे. डायट में भी जांच के लिए पहुंचने की सूचना है. उधर, राजापट्टी में अधिकारियों ने पाठक के स्वागत में घंटों इंतजार करते रहे. जैसे ही वे गोपालगंज में पहुंचे कि उनका स्वागत किया.

Also Read: केके पाठक के विभाग ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया फरमान, क्लास में अब किया ये काम तो होंगे सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें