पटना. नालंदा निवासी सुनील कुमार (काल्पनिक नाम) से एक निजी कंपनी में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से जबरन शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. सुनील किसी तरह से उन लोगों के चंगुल से जीरो माइल से भागा और अपने घर पहुंचा. इसके बाद बुद्धा कॉलोनी थाने में युवती व उसके सहयोगियों के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सुनील व निजी कंपनी की युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे. क्योंकि युवती भी नालंदा के लहेरी इलाके की रहने वाली है. हालांकि वह पटना में एक निजी कंपनी में काम करती है और किदवईपुरी मुहल्ले में किराये का फ्लैट लेकर रहती हैं. सुनील स्पोर्टस से संबंधित सामान खरीदने के लिए पटना आया. इस दौरान युवती ने उसे अपने किदवईपुरी आवास पर बुलाया.
सुनील ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार, पहले से ही महिला ने शादी के लिए पूरी सेटिंग कर रखी थी. वह जैसे ही किदवईपुरी स्थित महिला के आवास से निकलने लगा, वैसे ही कुछ युवक पहुंच गये. इसके बाद उसे पकड़ लिया और जबरन युवती के मांग में सिंदूर भरवा दिया और फोटो व वीडियो बनाने के साथ ही कुछ कागजात पर साइन करा लिया.
शादी के बाद उन दोनों को एक स्कॉर्पियो पर बैठा कर वापस सुनील को उसके घर में कथित पत्नी के साथ छोड़ने जा रहा था. उसकी बुलेट बाइक युवती के सहयोगी ही चलाते हुए ले जा रहे थे. इस दौरान जीराे माइल पर स्कॉर्पियो रोक कर वे लोग कुछ करने लगे और वह किसी तरह से युवती को समझा कर उसे अपने साथ लेकर बुलेट से निकल गया.
Also Read: पटना में कोंढ़ा गैंग का आतंक, बदमाशों ने केमिकल से तोड़ा कार का सीसा, गायब कर दिया 10 लाख रुपये से भरा बैग
युवकों को जब जानकारी हुई ताे उन लोगों ने नगरनौसा तक पीछा किया. इसके बाद वह किसी तरह से वहां से निकल गया और फिर महिला को समझाने के बाद बिहारशरीफ बाइपास पर छोड़ दिया और फिर अपने घर नालंदा पहुंचा. सुनील के अनुसार युवती ने उससे कहा कि वह किसी भी कीमत पर तुम्हें पाना चाहती है, इसलिए ऐसा किया.