13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चिलचिलाती धूप मचा रही तबाही, धू-धू कर जल रहे खेत-मकान, फसलों में रोज लग रही आग, रहें सतर्क..

बिहार में चिलचिलाती धूप तबाही मचा रही है. घर और खेतों में आग लगने की घटना बढ़ी है. जानिए इन घटनाओं को..

बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं तापमान बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटना भी बढ़ने लगी है. बांका के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बॉर्डर के समीप फुटुस की झाड़ी युक्त दोना जंगल में बुधवार को लगी आग पर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत से काबू पाया. जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर कटोरिया प्रखंड मुख्यालय से पहुंची दमकलकर्मियों की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने में सफलता हासिल की. कटोरिया सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचीं. इस जंगल के समीप जयपुर निवासी रईस मियां का आम का तेरह पेड़ भी जलकर राख हो गया. इसके अलावा बांस के भी पेड़ जले.

जमुई में महादलित टोला में लगी आग, तीन घर जले

जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गैरमजरूआ में देर संध्या तीन घरों में अचानक आग लग जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, मौरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले मौरा गैरमजरूआ के वार्ड नंबर 19 स्थित महादलित टोला निवासी होरिल मांझी, मुकेश मांझी व तिलकु मांझी के घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में पीड़ित के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं कुछ मवेशी बकरी, सूअर समेत अन्य कई जरूरी सामान जल गये. इधर क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों द्वारा उक्त घटना की सूचना जमुई अग्निशमन विभाग को दी गयी. अग्निशमन विभाग के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया.

कटिहार में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से आठ घर जले

कटिहार के बलिया बेलौन क्षेत्र अंतर्गत रिजवानपुर पंचायत वार्ड 13 में बुधवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे खाना बनाने के क्रम में आग लग जाने से आठ परिवारों का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और सभी अपने-अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. कुछ ग्रामीणों ने दमकल विभाग बारसोई और बलिया बेलौन थानाध्यक्ष को जानकारी दी. ग्रामीणों की काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक आठ परिवारों का घर जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था. बताया गया की 22 अप्रैल को रमजान अली की बेटी की शादी थी. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी. फर्नीचर के सारे सामान नगद रुपया और भी बहुत कुछ जलकर राख हो गया. अब बेटी का शादी कैसे करायेगी. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि दोपहर में अचानक आग लगने की सूचना मिली और फायर ब्रिगेड का गाड़ी को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. इन आठ परिवारों को काफी नुकसान हुआ है.

ALSO READ: भागलपुर-पूर्णिया और आसपास के जिलों में चलेगी भीषण लू? जानिए मौसम विभाग से मिली बड़ी जानकारी..

खगड़िया के पौरा में लगी आग, पांच घर जले

खगड़िया में पौरा थाना क्षेत्र के लछमिनिया नवटोलिया में आग लगने से पांच घर जल गये. लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में हजारों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. मुखिया सूर्यनारायण मुनी ने बताया कि योगेंद्र राम, अनिल राम, अजय राम सहित पांच घर जलकर राख हो गया है.

लखीसराय में खलिहान में अचानक लगी आग

लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव में बुधवार की दोपहर दो बजे गांव से पूरब खलिहान में अचानक आग लग जाने से नौ किसानों का खलिहान में रखा 14 सौ गेहूं का बोझा एवं 28 हजार खाली धान का आटी जलकर राख हो गया. लोगों ने बताया कि दोपहर दो बजे अचानक खलिहान में आग लग जाने से गांव में हाहाकार मच गया. ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन वाहन को जानकारी दी गयी. उसके आने एवं ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने तक में काफी क्षति हो गयी. शेखपुरवा के किसानों के खलिहान में गेहूं का बोझ रखा हुआ था, वह जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह नहीं पता चल सका है.

सारण में आगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जलकर राख

सारण जिले के परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत के प्रताप छपरा दलित बस्ती में बुधवार की दोपहर में भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग के विकराल रूप को देखते हुये समाजिक कार्यकर्ताओं ने अग्निशमन दल को सूचना दिया तब जाकर अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंच कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया. तब तक घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवर, मुर्गी, बकरी का बच्चा, नगद राशि जलकर खाक हो गया था.

मुंगेर में ट्रांसफॉर्मर की निकली चिंगारी से तीस बीघे में लगे गेहूं की फसल जली

मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सुपौर जमुआ गांव के बहियार में बुधवार की दोपहर अगलगी की घटना घटी. इस घटना में लगभग 30 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों द्वारा कृषि फीडर के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार को कृषि कार्य के लिए खेत में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से वहां मौजूद सूखी झाड़ियों में आग लग गयी. खेत में मौजूद कुछ किसान इसे छोटी आग समझकर बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तेज पछुआ हवा और खेतों में सूखी फसल की वजह से कुछ ही क्षण में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में लगी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. आनन फानन में ललन सिंह ने इसकी सूचना संग्रामपुर थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप एवं स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह को दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया, तब तक 30 बीघा जमीन में लगी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गयी.

आग से बचाव की दी जा रही जानकारी..

किशनगंज जिले में अग्निशमन विभाग के द्वारा 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को होटल व ग्रामीण क्षेत्रों में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत सबसे पहले खगड़ा स्थित मयूर होटल में अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. कार्यक्रम अग्निशमन पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया. इसमें होटल के कर्मियों व लोगों की मौजूदगी में आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. फायर अधिकारी ने कहा कि अप्रैल और मई माह में आग लगने की घटना घटने की संभावना रहती है. ऐसे समय मे लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें